बेतिया, 30 अप्रैल . पश्चिम चंपारण ज़िला स्थित नौतन ब्लॉक के पकड़िया में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
.कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेयाज अहमद ने दिप प्रज्वलित कर किया.कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिक्षा पदाधिकारी रेयाज अहमद ने कहा कि महिला संवाद कार्यक्रम के तहत महिलाओं के उत्थान के लिए बढ़ावा मिलेगा.
महिला संवाद के दौरान उन्होंने अपने जीवन में सरकारी योजनाओं से आये सकारात्मक बदलाव को साझा किया और पंचायत के विकास के लिए अपना सुझाव दिया. पदाधिकारी ने कहा कि महिलाएं केवल घरेलू जिम्मेदारियों तक सीमित नहीं रहीं. बल्कि वे अब सफल उद्यमी, शिक्षिका, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और जनप्रतिनिधि बनकर समाज में एक सशक्त पहचान बना रही हैं. यह परिवर्तन बिहार सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलायी जा रही योजनाओं और सतत प्रयासों का परिणाम है.
कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने अपने सपनों और परिकल्पनाओं को खुलकर व्यक्त किया. महिला संवाद कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने मांग किया कि गांवों में नालियों और सड़कों का विस्तार हो, ज्यादा से ज्यादा सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जाय, जरूरतमंद महिलाओं को विधवा पेंशन, दिव्यांगता भत्ते,लम्बी दूरी का बस चलाने की मांगो के साथ साथ कई जगह बंद पड़े नल से जल दिलाने आदि योजनाओं और सुविधाएं सुलभ करायी जाने की मांगो को रखा. मौके पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विकास कूमार,जीवीका प्रखंड समन्यवक विपीन कुमार पांडे सहित महिलाएं एवं जीविका दीदी मौजूद रहे.
/ अमानुल हक
You may also like
नालंदा जिले में दस लाख रुपये की लूट
पहले पिलाते थे वीयर फिर निर्वस्त्र कर नचवाते, रईसजादों के चंगुल में फंसी 3 सहेलियों ने सुनाई दर्द भरी दास्ताँ 〥
पाकिस्तान में भूकंप का झटका: धरती कांपी, लोग घरों से भागे
जातिगत जनगणना कराने के फैसले को एनडीए नेताओं ने बताया ऐतिहासिक
महिला के ऊपर भौंक दिया कुत्ता, वह गुस्सा गई और जिंदा दफना दिया..लेकिन इसके बाद जो हुआ, 〥