इंफाल, 28 अप्रैल . राज्य में उगाही गतिविधियों में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए खुफिया आधारित व्यापक कॉम्बिंग ऑपरेशन और घेराबंदी व तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं. ऐसे ही एक अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने केसीपी (नॉयोन) संगठन के दो सक्रिय सदस्यों शगोलशेम लेम्बा मैतेई (43 ) निवासी लूशंखोंग माखा लाइकाई, इंफाल ईस्ट और शगोलशेम रोमन मैतेई (40) निवासी लूशंखोंग माखा लाइकाई, इंफाल ईस्ट को सावोम्बुंग गेट (वन कार्यालय के पास) से लामलाई थाने के अंतर्गत गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपित पार्टी फंड के लिए धन उगाही कर रहे थे. इनके कब्जे से एक चार पहिया वाहन, दो मोबाइल फोन और दो पर्स बरामद किए गए हैं.
एक अन्य सूचना के अनुसार, 27 अप्रैल को महिला थाना, चुराचांदपुर में एक प्राथमिकी दर्ज की गई. यह मामला नेगनेइहोई (25) द्वारा उनके पति नाओचा खैदम और परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा किए गए घरेलू हिंसा के संबंध में दर्ज कराया गया. पीड़िता का इलाज जिला अस्पताल चुराचांदपुर में जारी है. प्राथमिकी के आधार पर महिला थाना इंफाल ईस्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपित पति खैदम नाओचा (28) को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच प्रगति पर है.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
Google TV's Home Panel Rolls Out Widely to Chromecast and Other Devices
उत्तर प्रदेश के इस जिले में बनेगा 8 लेन एक्सप्रेसवे, 120 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन
डंपर मालिकों ने झुंझुनू परिवहन कार्यालय पर किया प्रदर्शन
बाबर को आउट कर बेकाबू हो गए मोहम्मद आमिर, विव रिचर्ड्स को कराना पड़ा शांत; देखिए VIDEO
पहलगाम हमले पर राकेश टिकैत ने कहा, 'इससे फायदा-नुकसान किसे हुआ, इसकी भी जांच हो'