देवरिया, 23 मई . लार थाना क्षेत्र के जनुआ गांव में शुक्रवार को घर के बाहर टीनशेड डालते वक्त बिजली के करंट की चपेट में आकर फौजी समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. पांच लोग झुलस गये, जिन्हें इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घटना पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर,मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम सहित प्रशासनिक अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर पीड़ितों का हालचाल लिया.
जिलाधिकारी ने बताया कि जनुआ निवासी कृष्ण बिहारी पाण्डे के घर पर टीनशेड लगाया जा रहा था. इस दौरान टीनशेड में करंट उतर आया. देखते ही देखते एक दूसरे को बचाने के चक्कर में आठ लोग करंट से झुलस गये. सभी को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया, डॉक्टर ने जनुआ के रहने वाले मोनू पाण्डेय (26), गुंजन (22) और पवन कुशवाहा (18) को मृत घोषित कर दिया. मोनू आर्मी में जवान था.
वहीं, झुलसे लोगों में सजाव निवासी छोटू विश्वकर्मा,जनुआ निवासी शत्रुधन पांडे (55), वेद प्रकाश पांडे (22), अजय (25) और कृष्ण बिहारी पाण्डे (50) का इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजा.
/ ज्योति पाठक
You may also like
सवाईमाधोपुर एसीबी एएसपी रिश्वत प्रकरण : जिला परिवहन अधिकारी गिरफ्तार
चुनाव आयोग ने कानूनी सलाहकारों और सीईओ का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया
पहलगाम हमले पर एक बार फिर से भाजपा सांसद ने दिया विवादित बयान, कहा- महिलाओं में दिल नहीं था...
करुण नायर ने खुद दे दिया छक्का, लेकिन थर्ड अंपायर ने पलट दिया फैसला, IPL 2025 में दिखा अजीब नज़ारा; VIDEO
देश से प्रेम करने वाला शख्स कभी भी विदेश मंत्री को गद्दार नहीं कहेगा : गिरिराज सिंह