रांची, 08 मई . प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जीएसटी घोटाला केस में आज झारखंड और कोलकाता में नौ स्थानों पर छापा मारा है.
ईडी के सूत्रों के अनुसार, रांची में तीन जमशेदपुर में एक और कोलकाता में पांच स्थानों पर दबिश दी है.
ईडी ने शिवकुमार देवरा, सुमित गुप्ता और अमित गुप्ता को छापेमारी के दायरे शामिल किया है. इन व्यापारियों ने 14,325 करोड़ रुपये का फर्जी बिल बनाया और 800 करोड़ का जीएसटी का घोटाला किया.
बताया जा रहा है कि जीएसटी घोटाले का मास्टर माइंड झारखंड और पश्चिम बंगाल का है. घोटाले में शामिल व्यापारियों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर व्यापारिक प्रतिष्ठान बनाया. इसके बाद आईटीसी का अनुचित लाभ लिया और अपने-अपने फर्जी प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया. झारखंड ईडी की ओर से जीएसटी घोटाले को पीएमएलए के दायरे में लाकर छापा मारने की यह पहली घटना है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
बिना टिकट दो मुर्गी कर रही थी सफर, फिर कंडेक्टर ने कर डाला ऐसा कांड, जिससे मच गया बवाल ˠ
दानवीर और युग प्रवर्तक साहित्यकार हैं महावीर प्रसाद द्विवेदी
सुबह बासी मुंह पानी पीने के फायदे जानकर आप हैरान हो जाएंगे⌄ “ ˛
जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी, काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए खेलेंगे
38 वीं बार दूल्हा बन शादी करने पहुंचा युवक, लेकिन एक बार फिर दुल्हन के बिना ही लौटा दी गई बारात ˠ