फिरोजाबाद, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले की पुलिस ने शनिवार रात पांच घंटे अभियान चलाकर 46 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त विभिन्न मुकदमों में फरार चल रहे थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने रविवार काे बताया कि जिले में वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए बीती रात्रि 12.00 बजे से सुबह पांच बजे तक अभियान चलाया गया। इस अभियान के अन्तर्गत जिला पुलिस ने कुल 44 एनबीडब्ल्यू वारंटी व दाे वांछित अभियुक्ताें को गिरफ्तार किया है। जिनमें थाना उत्तर ने चार, थाना दक्षिण ने चार, थाना रसूलपुर ने चार, थाना टूंडला ने दाे, थाना नारखी ने एक, थाना नगला सिंघी ने दाे, थाना रजाबली ने एक, थाना नगला खंगर ने एक, थाना सिरसागंज ने दाे, थाना नसीरपुर ने दाे, थाना शिकोहाबाद ने तीन, थाना खैरगढ़ ने तीन, थाना जसराना ने एक, थाना फरिहा ने दाे, थाना एका ने चार, थाना मटसेना ने दाे, थाना बसई मोहम्मदपुर ने दाे व थाना लाइनपार ने दाे अभियुक्त को पकड़ा है। इस प्रकार जिला पुलिस ने मात्र पांच घंटे में एनबीडब्ल्यू वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 46 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
————
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
जानलेवा हमला मामले में महिला सहित तीन आरोपित गिरफ्तार
यूपीसीडा ने राजस्व में 2021 के सापेक्ष की तीन गुना वृद्धि : मयूर माहेश्वरी
करबला में रंजो गम के साथ सुपुर्द ए खाक हुए ताजिया
भाजपा को वट वृक्ष बनाना श्यामा प्रसाद मुखर्जी की देन है: जेपी नड्डा
प्रकाश महाजन का आशीष शेलार पर तंज, बोले- उनका बयान दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य