नाहन, 22 जून (Udaipur Kiran) — सिरमौर जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक और सफलता हाथ लगी है। यशवंत नगर पुलिस चौकी की टीम ने शनिवार को गश्त के दौरान सनौरा की ओर से आ रही एक संदिग्ध कार (नं. HP 14 C-0172) को जांच के लिए रोका। कार में केवल चालक मौजूद था।
पूछताछ में चालक की पहचान उपेंद्र कुमार पुत्र परस राम, निवासी गांव बेरटी, डाकघर शामती, तहसील एवं जिला सोलन के रूप में हुई। तलाशी के दौरान पुलिस ने कार से 848 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया।
आरोपी के खिलाफ राजगढ़ थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
सिरमौर पुलिस का कहना है कि नशे के सौदागरों के खिलाफ यह अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
इन 3 नाम के लोगों को कभी नहीं मिलता प्यार, कहीं आप भी तो नहीं शामिल
अमेरिका द्वारा थोंपा टेरिफ भारत की संप्रभुता पर हमला, संयुक्त किसान मोर्चा का विरोध प्रदर्शन
किसानों में बीज वितरण : आधुनिक तकनीकों से फसल उत्पादन बढ़ाने की दिशा में पहल
संगीत सनातन, शाश्वत,सुंदर और सत्य है : शशांक
सूर्या हांसदा का एनकाउंटर नहीं मर्डर हुआ है: बाबूलाल