-जी. किशन रेड्डी ने हैंडलूम हाट में डीएमएफ प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया
नई दिल्ली, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बुधवार को नई दिल्ली में ‘आकांक्षी डीएमएफ कार्यक्रम’ की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने संचालन संबंधी दिशा-निर्देश भी जारी किए। इसके अलावा जी. किशन रेड्डी ने हैंडलूम हाट में डीएमएफ प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया।
इस अवसर पर केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद खनन विभाग में कई सुधार हुए। उन्होंने कहा कि अब खनन विभाग में पारदर्शिता के साथ खदानों का आवंटन होता है, भ्रष्टाचार खत्म हुआ है, गांवों में रहने वाले लोगों को रोजगार मिलता है। इसी के तहत जिला कलेक्टर के नेतृत्व में जिला खनिज कोष बनाया गया है। खनन प्रभावित क्षेत्रों में विस्थापन के कारण नौकरियां जाती हैं, ऐसे लोगों के लिए जिला खनिज कोष के माध्यम से लाखों लोगों को रोजगार मिलता है।
इस अवसर पर खान मंत्रालय, अन्य संबंधित मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी, डीएमएफ जिलों के प्रतिनिधि, राज्य डीएमएफ नोडल अधिकारी और संबंधित मंत्रालयों के अधिकारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में कुल 152 डीएमएफ का प्रतिनिधित्व था। कार्यशाला में 62 जिला कलेक्टरों ने भाग लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
पंजाब में लैंड पूलिंग पॉलिसी के जरिए किसानों की जमीन लूटने की साजिश: तरुण चुघ
विंबलडन 2025: सैमसोनोवा को हराकर पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचीं इगा स्वियातेक
गुजरात : दवाओं की अवैध बिक्री रोकने के लिए प्रदेशव्यापी जांच अभियान
सागर जिले में भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान शुरू
सतना नगर निगम के विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ तय समय-सीमा में पूरा करें: कमिश्नर