नई दिल्ली, 30 अप्रैल . दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के पार्कों की बेहतर देखरेख और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महापौर राजा इकबाल सिंह ने बुधवार को उप-महापौर एवं वरिष्ठ पार्षदों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की. बैठक में निगम के विभिन्न पार्कों से जुड़ी गंभीर समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई.
महापौर कार्यालय में आयोजित इस बैठक में प्रमुख रूप से टूटी हुई चारदीवारी, जर्जर पगडंडियां, अपर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, सूखे पत्तों का ढेर, माली की कमी, वन विभाग से छंटाई की अनुमति में देरी तथा पानी के पंपों की खराब स्थिति जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया.
राजा इकबाल सिंह ने कहा कि पार्कों का रखरखाव जनहित का विषय है, हम इन समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करेंगे. पार्क नागरिकों के मनोरंजन, स्वास्थ्य और सामुदायिक जुड़ाव के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. इन्हें स्वच्छ, हरा-भरा और सुरक्षित बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है.
महापौर ने अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से मरम्मत कार्यों और नियमित देखरेख के लिए कार्य योजना तैयार कर लागू करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही वन विभाग के साथ समन्वय बनाकर पेड़-पौधों की छंटाई से संबंधित अनुमतियों को शीघ्र प्राप्त करने पर भी जोर दिया गया.
बैठक के समापन पर महापौर ने स्पष्ट किया कि पार्क शहर की महत्वपूर्ण सार्वजनिक संपत्ति हैं और इनकी उपेक्षा से नागरिकों को असुविधा हो सकती है. इसलिए इनका संरक्षण और रखरखाव प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए ताकि पर्यावरणीय संतुलन और नागरिकों के शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा मिल सके.
—————
/ माधवी त्रिपाठी
You may also like
बीवी की मौजूदगी में पति ने रचाई साली से शादी, जाने कैसे राज़ी हुई पत्नी 〥
क़रीब 10 लाख रूपये में नीलाम हुए छह बाल, जानिए क्या है पूरी कहानी 〥
बाढ़ के पानी में खेलना मासूम को पड़ा महंगा, होने लगी उल्टियाँ, कोमा में जा पहुंचा 〥
उत्तर प्रदेश में पेड़ से गिरते पैसे ने मचाई हलचल
शादी के बाद लग गई दूल्हे की आंख, दुल्हन गहने लेकर प्रेमी संग भाग गई 〥