पलवल, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । पलवल में एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने गश्त के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक किलो 150 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी रविंद्र कुमार के अनुसार, टीम को गुप्त सूचना मिली थी। दीघोट गांव का रहने वाला अनिल गांजा बेचने का काम करता है। सूचना के आधार पर टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया। डीएसपी क्राइम मनोज वर्मा की मौजूदगी में तलाशी ली गई। आरोपी के थैले से गांजा बरामद हुआ।
जांच अधिकारी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने सदर थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ में पता लगाया जा रहा है कि आरोपी गांजा कहां से लाता है और किसे बेचता है। पुलिस का कहना है कि जिले में नशा तस्करी को पूरी तरह समाप्त किया जाएगा। नशा बेचने और खरीदने वाले किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। अदालत में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
You may also like
भारत-जर्मनी सहयोग से सतत विकास लक्ष्य स्थानीयकरण पर नीति आयोग की वर्कशॉप आज भोपाल में
भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज 'महिला मॉक पार्लियामेंट' का आयोजन
भोपालः संगीतमय श्रीमद भागवत कथा आज से, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा
उदयपुर में शर्मसार करने वाली वारदात: विदेशी महिला से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने 36 घंटे में दबोचा, पूरे शहर में फैला आक्रोश
मुंबई के प्रतिष्ठित स्कूल की शिक्षिका ने नाबालिग छात्र से बनाए शारीरिक संबंध