नैनीताल, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । नैनीताल में चलती कार की छत पर सवार होकर स्टंटबाजी करने वाले तीन युवकों के वायरल वीडियो का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने संज्ञान लिया है।
सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर जारी निर्देशों के तहत पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए वीडियो की जांच की, जिसमें तीन युवक नैनीताल रोड पर चलती कार की छत पर बैठे हुए नजर आ रहे थे। यह कृत्य न केवल जीवन को जोखिम में डालने वाला था, बल्कि कानून की अवहेलना करने वाला और आमजन में गलत संदेश फैलाने वाला भी माना गया।
वीडियो सामने आने के बाद मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवकों की पहचान अदनान पुत्र इकराम, हम्जा पुत्र मोहम्मद वारिश और उमर पुत्र मोहब्बे अली, सभी निवासी मुरादाबाद के रूप में की। तीनों के विरुद्ध चलानी कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज कर दिया गया है। पुलिस ने युवकों की काउंसलिंग कर भविष्य में इस प्रकार की हरकत न दोहराने की सख्त चेतावनी दी, जिस पर उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
रविशंकर प्रसाद का विपक्ष से सवाल, जब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है तो फिर सड़कों पर क्यों उतरे?
कमरे में प्रेमी के साथ Nude थी मां, अचानक आ गई बेटी और देख लिया सबकुछ, उसके बाद जो हुआ उसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते
भारत का वो गांव जहां बैठकर भगवान गणेश ने लिखी महाभारत, और सरस्वती नदी को दे दिया गया था श्राप
एनआईए ने तहव्वुर राणा के खिलाफ पहला पूरक आरोप पत्र किया दाखिल
दरभंगा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े की अंधाधुंध फायरिंग