बांकुड़ा, 12 अगस्त (हि .स.)। बांकुड़ा जिले के सोनामुखी थाना इलाके में सोमवार रात तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान चोकाई ग्राम पंचायत के बूथ कन्वीनर सेकंदर खान उर्फ सायन खान (42) के रूप में हुई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। सुरक्षा की दृष्टि से इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, सेकंदर खान रात में बाइक से घर लौट रहे थे। चोकाई गांव के पास सिच्चा नाले के किनारे अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाईं। तीन गोलियां लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपितों की तलाश में छापेमारी जारी है।
हत्या के पीछे राजनीतिक कारण होने की आशंका जताई जा रही है। तृणमूल का आरोप है कि यह हमला विपक्षी दलों की साजिश का नतीजा है। वहीं, भाजपा ने इस मामले में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
बिस्तर पर इस लड़की के साथ हर रातˈ आकर सोते हैं ज़हरीले कोबरा सांप सुबह होते ही गायब… रहस्य जानकर गांव वाले भी रह गए दंग
'हट भाई...आज ट्रेन मैं चलाऊंगा'! ग्वालियर स्टेशन पर लोको पायलट पर बैठा नशेड़ी, हाईवोल्टेज ड्रामे का VIDEO वायरल
भरतपुर सांसद संजना जाटव की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के अस्पताल में भर्ती
गडकरी को दिया जाएगा आबासाहेब वीर सामाजिक पुरस्कार
बांग्लादेश: कपड़ा उद्योग से जुड़े कर्मी सड़क पर उतरे, वेतन भुगतान को लेकर हाईवे किया जाम