जालौन, 27 मई . गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम जमरेही सानी में मंगलवार को एक तालाब में नहाने गए दो युवक डूब गये . डूबने वाले युवकों की पहचान 13 वर्षीय अंकित कुशवाहा पुत्र वीर सिंह निवासी रुदावली थाना रामपुरा और 20 वर्षीय राहुल कुशवाहा पुत्र रामकुमार निवासी छौना मानपुरा के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार, अंकित अपने मामा मंजेश कुशवाहा के घर आया था और राहुल भी उनके साथ आया था. मंगलवार की दोपहर को गर्मी अधिक होने के कारण अंकित और राहुल गांव के ही युवक मयंक के साथ तालाब में नहाने चले गए. नहाते समय अंकित और राहुल गहराई में जाने से डूबने लगे.
उनके चिल्लाने पर मयंक भागकर गांव पहुंचा और लोगों को इसकी जानकारी दी. सूचना के बाद ग्रामीण तुरंत तालाब किनारे पहुंचे और दोनों की तलाश शुरू की. गोहन थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश कराई जा रही है.
लेकिन अभी तक दोनों का पता नहीं चल सका है. ग्रामीण और पुलिस की टीम लगातार तालाब में उनकी तलाश कर रही है. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों युवक तालाब में डूब गए हैं और उनकी तलाश के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
दोनों युवकों के डूबने की खबर से परिजनों में हड़कम्प मच गया है. परिजन तालाब किनारे पहुंच गए और बच्चों की सलामती की दुआ कर रहे हैं. वहीं चौकी प्रभारी सतीश कुशवाहा ने बताया कि पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई है.
—————
/ विशाल कुमार वर्मा
You may also like
कोरोना का बढ़ने लगा प्रकोप! पटना में डॉक्टर-नर्स समेत 6 लोग पाए गए संक्रमित, नोएडा में 4 नए केस दर्ज
तीनों सेनाओं के कमांडरों को मिले अनुशासनात्मक अधिकार
राष्ट्रपति भवन में दो दिवसीय साहित्य सम्मेलन का आयोजन
शमीमा जहां ने ली गुवाहाटी हाई कोर्ट की अतिरिक्त न्यायाधीश की शपथ
मुख्यमंत्री ने 6 लेन शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल का किया निरीक्षण, निर्माण कार्यों में जेती लाने का दिया निर्देश