रांची, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) . रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने Saturday को बुण्डू अनुमंडल, प्रखंड और अंचल कार्यालय का अचानक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति, फाइलों, अभिलेखों, जनशिकायत निवारण व्यवस्था और योजनाओं की स्थिति की जांच की.
निरीक्षण के दौरान एक कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाया गया.
उपायुक्त ने तुरंत शोकॉज नोटिस (कारण बताओ नोटिस) जारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि समयपालन और अनुशासन सबसे जरूरी है.
उपायुक्त ने साफ कहा कि कार्यालयों में किसी भी बिचौलिये की भूमिका नहीं होनी चाहिए. केवल वे ही लोग आएं जिनका काम लंबित है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई बिचौलिया पकड़ा गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हर मंगलवार को होने वाले जनता दरबार में सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें. सीओ को निर्देश दिया गया कि राजस्व संबंधी शिकायतों का निपटारा स्थल पर ही किया जाए.
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने लोगों से बात की और उनकी समस्याएं सुनीं.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसमस्याओं का समाधान जल्दी और पारदर्शी तरीके से किया जाए.
उन्होंने कहा कि वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों तक पहुंचे. अगर कोई व्यक्ति वंचित है तो उसकी तुरंत पहचान कर मदद की जाए.
उपायुक्त ने कहा कि अबुआ ग्रुप में आने वाली शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाए. नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे शिकायतों की नियमित निगरानी करें.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

बिहार: आरा में पीएम मोदी की जनसभा, रैली में शामिल लोगों ने एनडीए की जीत का किया दावा

अफगानिस्तान को तलवारों की नहीं... तालिबान के शिक्षा मंत्री का फरमान, ड्रोन और मिसाइलें बनाएं मुसलमान

छत्तीसगढ़ की मिट्टी से उभरा गौरव, वामन टिकरिहा को डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार

Bihar Election 2025: 17..15..20.. तीन दिन में 52 चुनावी सभा, पहले फेज के रण से पहले तूफानी मोड में तेजस्वी

गोमती तट पर श्रद्धापूर्वक मनायी गयी देव दीपावली




