गोपेश्वर, 04 अप्रैल . मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को नंदप्रयाग में आयोजित राम कथा में प्रतिभाग करते हुए कहा किरामकथा हमारे जीवन मूल्यों को जागृत करने और भगवान श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करने का एक दिव्य अवसर है.
चमोली जिले के नंदप्रयाग मोरारी बापू जी की ओर से रामकथा का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को मुख्यमंत्री ने बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर बदरीनाथ धाम में पूजा अर्चना के बाद रामकथा स्थल पर पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जीवनगाथा आत्मिक चेतना जागृत करने का एक माध्यम है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्वनाथ कॉरीडोर, महाकाल लोक और अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य एवं दिव्य मंदिर का निर्माण हुआ है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि अलकनंदा और नंदाकिनी के संगम नंदप्रयाग में आयोजित राम कथा में उन्हें संतवाणी का साक्षी बनने का सुअवसर प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा
उनके आदर्शों से पता चलता है कि हमारे जीवन में धर्म, करुणा, सत्य, सेवा और भक्ति की कितनी अधिक महत्ता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मोरारी बापू की अमृतवाणी से हमें जीवन को राममय बनाने की प्रेरणा मिलती है.
/ जगदीश पोखरियाल
You may also like
नीट परीक्षा : छह परीक्षा केन्द्रों पर तीन हजार अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
पीएम मोदी 'वन नेशन वन इलेक्शन' से देश को सामाजिक, आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहते हैं : दिलीप सिंह पटेल
(अपडेट) सूरजपुर रेडक्रॉस समिति की बैठक में कई अहम प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित
भारतीयता हमारी पहचान है, राष्ट्र हित से बड़ा कोई धर्म नहीं : उपराष्ट्रपति धनखड़
पाकिस्तान सुधरने वाला नही,प्रधानमंत्री मोदी कारवाई करे हम साथ है:औबैसी