New Delhi, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी बुधवार रात को नई दिल्ली पहुंचे. यह उनकी पहली भारत यात्रा है. अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से पहली उच्च स्तरीय यात्रा है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तालिबान प्रतिबंध समिति ने 30 सितंबर को उन्हें यात्रा की अस्थायी अनुमति दी थी.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने उनके भारत पहुंचने की जानकारी एक्स पर साझा की. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी का नई दिल्ली आगमन पर हार्दिक स्वागत है. हम उनके साथ द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हैं.
मुत्ताकी विदेश मंत्री एस. जयशंकर के निमंत्रण पर भारत आए हैं और 16 अक्टूबर तक यहां रहेंगे. इस दौरान वे जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात कर अफगानिस्तान में स्थिरता, व्यापार, और संपर्क परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे.
मुत्ताकी Uttar Pradesh स्थित दारुल उलूम देवबंद और आगरा का ताजमहल भी देखने जा सकते हैं. वे Indian कारोबारी समूहों और भारत में रह रहे अफगान समुदाय के सदस्यों से भी संवाद करेंगे.
विश्लेषकों के मुताबिक यह यात्रा भारत और तालिबान के बीच अब तक की सबसे उच्च स्तरीय कूटनीतिक पहल है. नई दिल्ली की व्यावहारिक अफगान नीति की दिशा में संकेत देती है. भारत ने काबुल में अपना दूतावास तकनीकी टीम के साथ फिर से खोला है. हालांकि तालिबान सरकार को अभी औपचारिक मान्यता नहीं दी गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
You may also like
NHIDCL Vacancy 2025: भारत सरकार की कंपनी में बनें डिप्टी मैनेजर, GATE वालों के लिए मौका, 1.60 लाख तक सैलरी
IND vs WI, 2nd Test: यशस्वी जायसवाल की दमदारी पारी, भारत ने पहले दिन वेस्टइंडीज पर कसा शिकंजा
IND vs WI: जायसवाल ने इस मामले में की कोहली की बराबरी, भारत ने पहले दिन बनाए 318 रन
धनतेरस पर भूलकर भी न दें किसी को उधार में ये चीजें, एक छोटी सी गलती करा सकती है भारी धन हानि!
सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के साथ ₹10 से कम के ये 4 Penny Stocks भी आज 15% तक चढ़े, जानिए नाम और रिटर्न