कोलकाता, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) . बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय हो गया है, जिसके चलते West Bengal में दुर्गा पूजा के दौरान मौसम बिगड़ने की आशंका जताई गई है. शुक्रवार को अलिपुर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि समुद्र उग्र रहेगा और Saturday से sunday तक मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है.
जानकारी के अनुसार, मध्य और उत्तर बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवातीय परिसंचरण 26 सितंबर शुक्रवार को गहरे निम्न दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा और 27 सितंबर Saturday को यह स्थलीय भाग में प्रवेश करेगा. इसके असर से दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं. तटीय इलाकों में हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
शुक्रवार को चतुर्थी के दिन विक्षिप्त रूप से बारिश का अनुमान है, जबकि रात के बाद तटीय जिलों में बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है. Saturday यानी पंचमी को दक्षिण 24 परगना और झाड़ग्राम में भारी बारिश की संभावना है, जबकि कोलकाता में छिटपुट बौछारें पड़ सकती हैं.
sunday (षष्ठी), Monday (सप्तमी) और मंगलवार (अष्टमी) को गंगेय दक्षिण बंगाल में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश का दौर चलेगा. बारिश थमने पर बीच-बीच में धूप भी निकल सकती है, लेकिन उमस भरी गर्मी से लोगों को परेशानी बनी रहेगी.
बुधवार को नवमी के दिन मौसम में फिर बदलाव के आसार हैं और बारिश का दायरा बढ़ सकता है. नवमी और दशमी पर West Bengal के पश्चिमी और तटीय जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
उत्तर बंगाल में भी बारिश का असर देखने को मिलेगा. Saturday को जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि दार्जिलिंग से मालदा तक सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है. 27 सितंबर को पंचमी के दिन उत्तर बंगाल के सभी जिलों में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी.————————-
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
सात दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में राहत, सेंसेक्स 80,500 के पार, निफ्टी 24,600 पर
बॉक्स ऑफिस पर छाई नई फिल्में: 'दे कॉल हिम ओजी' और 'जॉली एलएलबी 3' की कमाई में होड़!
दुर्गा पूजा को लेकर मेसरा में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
Health Tips:आप भी कचरा समझकर फेंक देते हैं पपीते के बीज तो कर रहे हैं गलती, जान ले इसके फायदे
Vijayadashami 2025 : रावण दहन के साथ ये शुभ कार्य, इन बातों का रखें विशेष ध्यान