जलपाईगुड़ी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के नागराकाटा स्थित बामनडांगा तोंडू चाय बागान पूजा से पहले ही बंद कर दिया गया है। शुक्रवार सुबह बंद का नोटिस जारी किया गया। नतीजतन, मजदूर परेशान हो गए है।
बताया जा रहा है कि यह घटना पिछले गुरुवार को मजदूरों ने दो हफ़्ते के बकाया वेतन को लेकर असंतोष जाहिर किया था। उस दिन, तोंडू डिवीजन के मजदूरों का एक समूह कथित तौर पर बकाया भुगतान की मांग को लेकर बागान प्रबंधक को डिवीजन से बामनडांगा चाय बागान कारखाने तक वाहन से उतार कर पैदल ले गए थे। घटना के बाद आज बागान के गेट में बंद का नोटिस लटका दिया गया।
बामनडांगा तोंडू के एक अधिकारी ऋत्विक भट्टाचार्य ने कहा कि इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं था। हम क़ानून का सहारा ले रहे है। इस बीच, मजदूरों ने बागान को जल्द खोलने की मांग की है। बकाया वेतन के अलावा, मज़दूर समुदाय इस बात को लेकर भी चिंतित है कि पूजा बोनस का क्या होगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
शौच के लिए गई थी महिला लेकिन पीछे-पीछे आ गया देवर। जो देखा उसे देखकर हो गया वहीं बेहोश`
भारत पर ट्रंप के टैरिफ़ में अमेरिका का ही नुक़सान क्यों देख रहे हैं अर्थशास्त्री
स्कूल से बहाने से निकली दो टीचर्स 7 दिन बाद लौटी ऐसी जिद लिए कि पुलिस और परिजन दोनो हुए परेशान`
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला`
फिलहाल थम गया बारिश का दौर, पटना में गर्मी से हालत खराब, बिहार के 32 जिलों में बारिश का अलर्ट