सिलीगुड़ी, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । महानंदा नदी से लापता व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बाघाजतिन पीडब्लूडी लेन के निवासी सुरेश बर्मन के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरेश बर्मन कल रात से लापता थे। परिवार वालों ने देर रात तक उनकी काफी तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।
इधर, शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने प्रधाननगर थाना अंतर्गत महानंदा नदी में एक व्यक्ति के शव को देखा। पुलिस को इसकी सूचना दिया। लापता सुरेश बर्मन का परिजन भी मौके पर पहुंचे। शव की पहचान सुरेश बर्मन के रूप में की गई। बाद में प्रधान नगर थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया।
परिवार की तरफ से बताया गया कि सुरेश बर्मन मानसिक रूप से काफी परेशान थे। इसी तनाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
सेना के वरिष्ठ अधिकारी बोले, 'पाकिस्तान तो महज़ चेहरा, सीमा पर कई दुश्मन थे'
महाराष्ट्र में इस साल जनवरी से अप्रैल के बीच 22 बाघों की मौत, सरकार ने विधानसभा में दी जानकारी
चुनाव आयोग को लेकर बोले तेजस्वी- 'हम सब जानते हैं कि उनके निर्णय कौन ले रहे हैं'
'कल आएगी विनाशकारी सुनामी!' जापान की भविष्यवक्ता का दावा, धरती हिलाने लगे भूकंप
(अपडेट) ईडी का छापा : पूर्व विधायक अंबा से जुड़े लोगों के ठिकानों से 15 लाख और कई दस्तावेज बरामद