शिमला, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, उर्वरक एवं रसायन मंत्री जगत प्रकाश नड्डा बुधवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मंगलवार को दी।
डॉ. बिंदल ने बताया कि जेपी नड्डा का यह दौरा विशेष रूप से थुनाग, नाचन और करसोग क्षेत्रों के लिए निर्धारित है, जहां हाल ही में हुई भारी बारिश और फ्लैश फ्लड से व्यापक तबाही हुई है। इस दौरे के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, डॉ. बिंदल स्वयं और अन्य भाजपा नेता भी उनके साथ रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि 30 जून से 1 जुलाई के बीच मंडी जिले में करीब 30 घंटे की लगातार बारिश के कारण सराज घाटी में भीषण तबाही हुई। इस आपदा में अब तक 14 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 28 लोग अभी भी लापता हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
You may also like
सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू के रिश्ते की नई तस्वीरें वायरल
केएल राहुल और जडेजा के पास है लॉर्ड्स में इतिहास रचने का मौका, सचिन तेंदुलकर को छोड़ सकते हैं पीछे
भारत-ब्राजील साझेदारी को नई ऊंचाई, व्यापार लक्ष्य 20 अरब डॉलर, हुए अच्छे समझौते
खुद की हत्या की अफवाह फैलाकर बेकसूर को मारने वाला गिरफ्तार
Jurassic World Rebirth: चीन में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली फिल्म