Next Story
Newszop

भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक ने की समीक्षा बैठक

Send Push

भागलपुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक भरत खेड़ा ने समीक्षा भवन में शनिवार को एसआईआर कार्य एवं आगामी निर्वाचन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।

बैठक में जिला पदाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह सहित संबंधित पदाधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि जिन बीएलओ (बूथ स्तर अधिकारी) को कार्य में किसी प्रकार की परेशानी हो रही है, उसका त्वरित निदान किया जाए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ पर उपस्थित रहेंगे और मतदाताओं की समस्याओं का समाधान करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योग्य मतदाताओं को फॉर्म-6 भरने की सुविधा दी जाएगी, ताकि जो नागरिक 17 वर्ष 6 माह या उससे अधिक आयु प्राप्त कर चुके हैं, वे आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Loving Newspoint? Download the app now