भागलपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शहरी क्षेत्र की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई.
बैठक में डीएम ने ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार को यातायात में तैनात पुलिस बल को बदलने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नए पुलिस बल को प्रतिनियुक्ति के बाद अच्छी तरह ब्रीफिंग की जाए ताकि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार दिखे. बैठक में यह भी बताया गया कि सड़क किनारे लगने वाले ठेला-खोमचा और अवैध अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या बढ़ रही है. इस पर डीएम ने सड़क के किनारे बेतरतीब ढंग से लगने वाले ठेला-खोमचा को जब्त करने के सख्त निर्देश दिए.
निर्देश के बाद Saturday को ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार वरीय पदाधिकारी के आदेश पर दल-बल के साथ स्टेशन चौक पहुंचे और जहां-तहां खड़े रिक्शा, ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को फटकार लगाई. इसके बाद ट्रैफिक डीएसपी ने एम.पी. द्विवेदी रोड में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
Automobile Tips- मारूति विक्टोरियस लॉन्च होने के महज इतने दिनों में बेच दी 4,261 यूनिट्स, जानिए किससे मिल रही हैं कड़ी टक्कर
Supreme Court On Direction To President: तमिलनाडु सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी, कहा- हम राष्ट्रपति को निर्देश नहीं दे सकते; इससे पहले बिलों पर फैसला लेने के की समयसीमा तय करने पर विवाद हुआ था
मजाज लखनवी की इश्क़भरी ग़ज़लें, डिजिटल युग में भी दिलों को छूने वाली शायरी
पाकिस्तान पर भड़के राशिद खान, 3 क्रिकेटर्स की मौत पर भी जताया दुख
WhatsApp Tips- व्हाट्सएप इन फीचर्स को करना चाहिए सबको यूज, बदल जाएगा अंदाज