Next Story
Newszop

जबलपुर : घात लगाए बैठे युवक ने युवती पर किया कुल्हाड़ी से हमला, मौत

Send Push

जबलपुर, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले का पाटन क्षेत्र अपराधिक गतिविधियों में अग्रणी होता जा रहा है। इस क्षेत्र में पुनः एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पाटन के ग्राम सकरा में मंगलवार सुबह तड़के एक सिरफिरे युवक ने 17 वर्षीय स्कूली छात्रा को कुल्हाड़ी से हमला करके निर्मम हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर मौके से आरोपित फरार हो गया है। इस निर्मम हत्याकांड से परिजन व ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

जानकारी अनुसार यह घटना सुबह करीब 4 बजे की है जब 17 वर्षीय किशोरी नित्यक्रिया के लिए घर से बाहर निकली तो पहले से ही घात लगाए बैठा राकेश कुमार (22) ने किशोरी पर अचानक कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जब तक परिजन चीख-पुकार सुनकर बाहर पहुंचे तो बेटी खून से लथपथ हालत में जमीन पर अचेत पड़ी थी। परिजनों ने किशोरी को तत्काल ही पाटन स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहाँ डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। किशोरी के शरीर में कुल्हाड़ी से पूरे जोर से जानलेवा हमला सुनियोजित ढंग से किए गए थे जिसके गहरे घाव मृतका के शरीर मौजूद हैं जिसके चलते मौके पर ही मौत हो गई थी।

आरोपी

मृतक छात्रा पाटन के शासकीय विद्यालय में कक्षा 11वीं की छात्रा थी। आरोपी राकेश कुमार प्राइवेट नौकरी करता था जो मृतका के गांव का रहने वाला है। परिजनों के मुताबिक, राकेश लंबे समय से किशोरी का पीछा कर प्रताड़ित करता था।

परिजनों का कहना है कि 2 दिन पहले जब उनकी बच्ची स्कूल जा रही थी, तो राकेश ने रास्ता में रोककर युवती को धमकाया था। और खुलेआम धमकी दी थी कि यदि शादी से इनकार किया, तो किशोरी को जान से मार देगा।

एसडीओपी लोकेश डाबर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना पूरी तरह से सुनियोजित थी जिसमे आरोपी राकेश अलसुबह रात्रि में ही छात्रा के घर के पास छिपकर बैठा था। जैसे ही सुबह छात्रा बाहर निकली, आरोपी ने युवती पर कुल्हाड़ी से हमला करके भाग निकला। जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Loving Newspoint? Download the app now