•ऑपरेशन सिंदूर की भव्य सफलता के बाद अग्रिम तैयारी के तहत गुजरात के सभी जिलों में शाम 5 बजे होगी मॉकड्रिल
अहमदाबाद, 28 मई . गुजरात सरकार के राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. जयंती रवि ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा दुश्मन देश के हमलों के खिलाफ नागरिक संरक्षण की तैयारियों को बढ़ाने के लिए देश के पश्चिमी सीमा से लगे राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के सभी जिलों में नागरिक संरक्षण अभ्यास ऑपरेशन शील्ड आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं.
केन्द्र सरकार के आदेश और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन में गुजरात में भी 29 मई को शाम 5:00 बजे फिर से नागरिक संरक्षण अभ्यास आयोजित किया जाएगा. ऑपरेशन सिंदूर की भव्य सफलता के बाद दुश्मन देश की तरफ से संभावित किसी भी हमले का सामना करने हेतु अग्रिम तैयारी के हिस्से के रूप में गुजरात के प्रत्येक जिले में मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा.
ऑपरेशन शील्ड मॉकड्रिल के संबंध में राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. जयंती रवि ने बुधवार को गुजरात के सभी जिला कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा मॉकड्रिल के तहत की गई तैयारियों की वर्चुअल समीक्षा की. साथ ही, उन्होंने मॉकड्रिल के सफल संचालन के लिए सभी जिला कलेक्टरों को आवश्यक निर्देश भी दिए. इसके अलावा डॉ. जयंती रवि ने कहा कि इस अभ्यास के दौरान नागरिक सुरक्षा से संबंधित स्थानीय प्रशासन की तत्परता, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट एंड गाइड जैसे युवा स्वयंसेवकों की सेवाएं लेने, दुश्मन के वायुदल और मिसाइल हमलों के संदर्भ में एयरफोर्स और नागरिक सुरक्षा नियंत्रण कक्ष के बीच हॉटलाइन स्थापित करने, एयर रैपिड सायरन को सक्रिय करने, पूर्ण अंधेरा करने तथा नागरिकों और उनकी जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने जैसे विभिन्न कदम उठाए जाएंगे.
साथ ही संभावित हमले के बाद घायल व्यक्तियों को तात्कालिक उपचार के लिए मेडिकल टीम एवं रक्तदान संबंधी आवश्यक कार्रवाई करने और संभावित युद्ध की परिस्थिति में बॉर्डर विंग के होम गार्ड्स, आर्म्ड विंग के जवानों की तात्कालिक तैनाती के लिए आवश्यक एक्शन प्लान बनाने संबंधी भी जिला कलेक्टरों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, उन्होंने कहा कि इस अभ्यास के दौरान सभी आवश्यक विभागों और हितधारकों द्वारा समय पर समन्वय बनाए रखने के विषय में भी कलेक्टरों को जानकारी दी गई है. जानकारी में हो कि केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय की सूचना के बाद गत 7 मई, 2025 को देश के संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच और मूल्यांकन हेतु नागरिक संरक्षण अभ्यास (सिविल डिफेंस मॉकड्रिल) आयोजित किया गया था. इसके आधार पर देश के कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में नागरिक सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाया गया है.
—————
/ बिनोद पाण्डेय
You may also like
बिहार के मोतिहारी में हुई सड़क दुर्घटना में चार की मौत,तीन घायल
आईपीएल 2025: आरसीबी नौ साल बाद फ़ाइनल में पहुंची, पंजाब को आठ विकेट से हराया
PBKS vs RCB Qualifier 1: पंजाब को 8 विकेट से हराकर आरसीबी ने चौथी बार बनाई फाइनल में जगह, पढ़ें मैच रिपोर्ट
पीएम मोदी ने बिहार यात्रा का पूरा किया अर्धशतक, डिप्टी सीएम बोले : उनके मन में बसता है बिहार
सरकारी नौकरी के साथ निभा रहे समाज को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी, राष्ट्रपति से पा चुके हैं सम्मान