रांची, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । अनगड़ा थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में आदित्य करमाली उर्फ बिलाई, होनी कुमार मुण्डा, हरेन्द्र साव, बिनोद मुण्डा उर्फ करीया और विजय सिंह खेरवार उर्फ बितन शामिल है। इनके पास से चोरी का ट्रैक्टर और पांच मोबाईल फोन बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने शनिवार को बताया कि गत आठ जुलाई को अनगड़ा के गेतलसुद गांव निवासी तिरथनाथ महतो के जरिये थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी कि उनके घर के सामने लगे जॉन डियर ट्रैक्टर अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है।
एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने अनुसंधान के क्रम में कार्रवाई करते हुए बोकारो जिला के महुआटांड थाना से आदित्य करमाली उर्फ बिलाई और होनी कुमार मुण्डा को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ करने पर इनके जरिये अपना अपराध स्वीकार किया गया और बताया गया कि इन दोनों ने मिलकर ट्रैक्टर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दोनों की निशानेदही पर हरेन्द्र साव, बिनोद मुण्डा और विजय सिंह खेरवार उर्फ बितन को गिरफ्तार किया गया।
इनके बताये स्थान से चोरी गये ट्रैक्टर और ट्रॉली को बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि आदित्य करमाली उर्फ बिलाई का अपराधिक इतिहास रहा है। इसके खिलाफ पांच अपराधिक मामले विभिन्न थानों में पूर्व से दर्ज है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
कर्क राशि वाले ध्यान दें! 1 सितंबर 2025 का राशिफल लाएगा बड़ा बदलाव
केरल: कोझिकोड और वायनाड को जोड़ने वाली राज्य की सबसे लंबी सुरंग परियोजना का शुभारंभ
1 सितंबर 2025 धनु राशिफल: जानिए कैसे बदलेगी आपकी किस्मत!
सागरः मूंग खरीदी में अनियमितता पाए जाने पर एफआईआर दर्ज
राजस्थान में नीले ड्रम में मिली युवक की लाश, पत्नी और मकान मालिक का बेटा फरार