बिजनौर जिला दूसरे, अमरोहा तीसरे और रामपुर चौथे स्थान पर
मुरादाबाद, 21 अप्रैल . संचारी रोग नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान में मुरादाबाद जिला मंडल में सबसे पीछे आया है. वहीं संभल पहले स्थान पर है. सोमवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक नाेडल अधिकारी ने इस अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किए जाने की बात कही है.
मंडलीय रिपोर्ट के अनुसार संभल ने 100 प्रतिशत उपलब्धि के साथ पहला स्थान हासिल किया है. बिजनौर जिला 97.80 प्रतिशत कार्य के साथ दूसरे स्थान पर, अमरोहा 92.90 प्रतिशत के साथ तीसरे और रामपुर 89.70 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर रहा. मुरादाबाद मंडल कुल 70.40 प्रतिशत कार्य के साथ पांचवें स्थान पर है.
उप कृषि निदेशक (कृषि रक्षा) प्रशांत कुमार यादव ने साेमवार काे जिला कृषि रक्षा अधिकारी से अभियान की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है. यह अभियान जनहित से जुड़ा है. इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
—————–
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
चुनाव आयोग पक्षपाती और सरकार के हाथों का खिलौना : राशिद अल्वी
चीन में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कॉपीराइट के पंजीकरण की संख्या अधिक
हरियाणा : नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत जींद में साइक्लोथॉन का आयोजन, सीएम सैनी होंगे शामिल
सावधान! “PM Modi AC Yojana 2025” के नाम पर चल रही है बड़ी धोखाधड़ी, PIB ने बताया फर्जी
Stock Market Closing: सेंसेक्स और निफ्टी उछाल के साथ बंद, निवेशक खुश