खेतों में फसलें हुई जलमग्न, शहरी क्षेत्रों के इलाके भी दिखाई दे रहे लबालब
हिसार, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में पिछले दो तीन दिनों से रूक-रूककर हो रही
बरसात ने अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है। शनिवार को जहां दो स्थानों पर ड्रेन टूटने
के मामले सामने आए वहीं रविवार को दो स्थानों पर बिजली निगम के पावर हाउसों में पानी
भर गया, एक दो स्थानों पर घरों की छतें गिर गई वहीं फसलें जलमग्न है। लगातार हो रही बरसात
से स्थिति अब भयावह होती जा रही है वहीं मौसम विभाग नेे अभी बरसात का सिलसिला जारी
रहने का अनुमान जताया है।
पिछले दो तीन दिनों से रूक-रूककर हो रही बरसात अब परेशानी का सबब बनने लगी
है। लगातार बरसात के चलते प्रशासनिक व निगम अधिकारियों के जल निकासी के प्रबंध बेअसर
नजर आ रहे हैं जिसके चलते ग्रामीण व शहरी क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। लगातार हो रही
बरसात से तापमान में गिरावट तो हुई है लेकिन इस बरसात ने किसान वर्ग की चिंता बढ़ा
दी है।
शहरी क्षेत्र पानी से लबालब है लोगों को फिर से वही जद्दोजहद करनी पड़ रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में खेत जलमग्न है और किसानों को अब फसलें बचने की कोई उम्मीद नहीं
बची है।
लगातार बरसात के चलते आर्य नगर गांव के पावर हाउस में पानी भर गया। पानी भरने
की वजह से सप्लाई बंद हो गई है। निगम अधिकारियों के अनुसार पानी भरने की वजह से 15
से 20 गांव की सप्लाई बाधित हो गई है। इंचार्ज प्रदीप लोरा ने बताया कि पानी निकालने
का प्रबंध किया जा रहा है और बहुत जल्द ही पानी निकाल कर सप्लाई को सुचारू रूप से चलने
का प्रयास किया जाएगा।
मूसलाधार बारिश ने बरवाला शहर के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
लगभग तीन घंटे तक चली मूसलाधार बारिश के चलते बरवाला शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया
और लगभग पूरा शहर जलमग्न हो गया है। सबसे बड़ी समस्या तब उत्पन्न हुई जब बरसाती पानी
शहर के नए बस स्टेंड के नज़दीक स्थित 33 केवी बिजली घर में जा घुसा और पूरा बिजली घर
जलमग्न हो गया।
इस वजह से बरवाला शहर की बिजली सप्लाई ठप्प पड़ गई और पूरे क्षेत्र
में ब्लैकआउट हो गया। बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि बरसाती पानी बिजली घर
की मशीनों और केबलों तक जा पहुंचा है। फिलहाल ट्रैक्टरों की मदद से मोटर पंप लगाकर
पानी की निकासी का काम किया जा रहा है।
पहले बाहर का पानी निकलेगा, उसके बाद बिजली
घर के अंदर का पानी हटाया जाएगा। उसके बाद मशीनों व केबलों को सुखाने की प्रक्रिया
शुरू होगी, तब जाकर बरवाला शहर की बिजली बहाल हो सकेगी।
मूसलाधार बारिश के चलते बरवाला के वार्ड नंबर 4 में मजदूरी करने वाले एक व्यक्ति
के मकान की छत अचानक ढह गई जिससे इस व्यक्ति को लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। गनीमत
यह रही कि यह परिवार गेहूं की टंकी में से गेहूं निकालकर दूसरे कमरे में आया ही था
कि इतने में मकान की छत अचानक ढह गई और किसी प्रकार की जानी नुकसान नहीं हुआ।
वार्ड
नंबर 4 निवासी हरीश कुमार ने बताया कि मूसलाधार बारिश के चलते उसके मकान की छत अचानक
ढह गई है। मकान की छत ढहने से मकान में रखा घरेलू सामान नष्ट हो गया है और लगभग साढ़े तीन लाख रुपए का
नुकसान होने का आंकलन किया गया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
1 सितंबर 2025 मकर राशिफल: करियर और प्यार में आएगा बड़ा बदलाव!
मेरठ पुलिस लाइन में जर्जर मकान की छत गिरी, हादसे में 5 पुलिसकर्मी घायल, परिवारों ने जताया डर
बिहार: मुजफ्फरपुर की देवकी ने सोलर पैनल से सफलता की भरी नई उड़ान
जम्मू पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राजभवन में हुआ भव्य स्वागत
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 51.50 रुपए घटी, 1 सितंबर से प्रभावी