जयपुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । एम्प्रेस क्लब की ओर से भव्य “लहरिया फ़ेस्ट” का तीसरा सीज़न तेईस अगस्त को जयपुर के वैशाली नगर स्थित महल रजवाड़ा रिजॉट में आयोजित होने जा रहा है। इस बार यह आयोजन और भी खास होगा क्योंकि जयपुर की आठ सौ से अधिक महिलाएं इसमें शिरकत कर रही हैं और राजस्थान की लोक परम्पराओं व लहरिया की रंगीन धारा को जीवंत बना रही हैं। इसी कार्यक्रम के लिए मंगलवार को पोस्टर विमोचन किया गया। इस दौरान पवन गोयल, खुशबू शर्मा , नीता अग्रवाल , श्वेता मेहता मोदी , वर्तिका जैन, शानू महर्षि और प्रवासी संघ राजस्थान प्रदेश संयोजक भीम सिंह कासनियां सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इंप्रेस क्लब की डायरेक्टर खुशबू शर्मा ने बताया कि लहरिया फ़ेस्ट सीजन 3 पर इस बार इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के टीवी की मशहूर अभिनेत्री और “ये रिश्ता क्या कहलाता है” फेम लता सबरवाल कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी। वहीं राजस्थान की प्रसिद्ध लोकगायिका मीना कुमारी राठौड़ और मधु भट्ट अपने सुरों से राजस्थानी लोक संगीत की महक बिखेरेंगी।
इंप्रेस क्लब की नीता अग्रवाल ने बताया कि लहरिया फ़ेस्ट सीजन 3 केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि नारी शक्ति, परंपरा और एकता का संगम है। रंग-बिरंगी प्रदर्शनी, पारंपरिक नृत्य-संगीत, लोक कला और सांस्कृतिक आकर्षण इस उत्सव की खास पहचान होंगे।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
Redmi 15 5G: लॉन्च हुआ 7000mAh बैटरी वाला ये धांसू फोन, फीचर्स हैं भी जबरदस्त
एयर मार्शल नागेश कपूर को मिला परम विशिष्ट सेवा पदक सम्मान
जीएसटी की दरों में बदलाव का प्रस्ताव वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 20 अगस्त को कर सकती हैं पेश
यूरिक एसिड और जोड़ों की सूजन से छुटकारा दिलाएगा करेला
'मतदाता धोखाधड़ी' के आरोप: सुरजेवाला ने चुनाव आयोग पर 'बेकार' बहाने बनाने का आरोप लगाया