मुरादाबाद, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . मुरादाबाद जनपद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र स्थित मदरसा जामिया एहसानुल बनात गर्ल्स इंटर कालेज में बीते दिनों छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने का मामला प्रकाश में आया था. मदरसे को विदेशी फंडिंग की आशंका पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है. यह कमेटी जांच कर स्थिति स्पष्ट करेगी.
जिलाधिकारी के अनुसार मदरसे में विदेशी फंडिंग हुई है तो यह बात साक्ष्य के आधार पर ही साबित हो सकती है. इसके लिए उन्होंने कमेटी बना दी है. कमेटी ने देर शाम बैठक कर इस मामले में आपस में चर्चा भी की. मदरसा और इंटर कालेज एक ही कैंपस में चलता है.
मुख्य मुद्दा जो छात्रा के शोषण का है, उस मामले की जांच पुलिस कर रही है. मुकदमा भी पंजीकृत हो चुका है. विदेशी फंडिंग की जांच के लिए बनाई गई कमेटी में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र के नेतृत्व में बनाई गई है. इसमें मुख्य कोषाधिकारी रेनू बौद्ध और Superintendent of Police नगर कुमार रणविजय सिंह शामिल हैं.
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि जांच कमेटी बैंक से डिटेल एकत्र कर गहनता से जांच करेगी कि क्या वाकई में इस मदरसे को विदेश से पैसा भेजा जाता है. जिस बैंक में मदरसे के खाते हैं उनकी मदद से इस पूरे मामले में जानकारी जुटाई जाएगी. इसके अलावा शिक्षा विभाग और अल्पसंख्यक विभाग से भी उनके स्तर से जांच रिपोर्ट मांगी गई है. इस पूरे मामले में दोनों विभागों के अधिकारी मदरसे में पहुंच कर जांच भी कर चुके हैं. अभिलेख खंगाले जा रहे हैं.
पाकबड़ा के पास स्थित मदरसा जामिया एहसानुल बनात इंटर कालेज में सातवीं की छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने पर हंगामा खड़ा हो गया. इस मदरसे की ओर से एक दूसरी बिल्डिंग बनाने की बात भी सामने आई. इसके साथ ही मदरसे में विदेशी फंडिंग को लेकर भी उंगली उठी. पूरे मामले में राजनीतिक दलों के नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई. इसी वजह से इस पूरे मामले में सभी विभागों से जांच करवाई जा रही है. जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो सके. लोगों के सामने सच्चाई आ सके.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

प्रधानमंत्री ने एक्स पर झुंझुनू के लेफ्टिनेंट यशवर्धन सिंह की तस्वीर साझा की

ICC Women's World Cup 2025: सेमीफाइनल-2 से पहले आई बेहद बुरी खबर, बारिश के कारण धूल सकता है भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला

गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें जिम्मेदार : जिलाधिकारी

अवैध खनन व परिवहन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 1588 वाहनों पर गिरी गाज

राजनीतिक दल अपने बूथ एजेंटों और विधानसभावार प्रतिनिधियों की सूची शीघ्र कराएं उपलब्ध : जिलाधिकारी




