रांची, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी रांची के पहाड़ी मंदिर सहित सभी शिवालयों में सावन की पहली सोमवारी को लेकर सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है। पहाड़ी मंदिर में रविवार देर रात नामकुम के स्वर्णरेखा से जल लेकर तड़के सुबह से ही भक्त भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर चुटिया के सुरेश्वर धाम, कोकर के शिव मंदिर, लालपुर, डोरंडा, बरियातू, हिनू, हरमू , थड़पकना सहित अन्य शिवालयों में भी सोमवार सुबह से ही भीड़ लगी हुई है। सभी भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सुख समृद्धि मांग रहे हैं। हर हर महादेव, ओम नमः शिवाय, हर हर शंभू के जयकारे से पूरा वातावरण शिवमय हो गया है।
पहाड़ी मंदिर में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस कतार वध होकर लोगों को जलाभिषेक करवा रहे हैं।
इसके अलावा हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी भक्तों का सहयोग कर रहे हैं।
सुखदेव नगर थाना प्रभारी, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय लगातार सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
पंडित राजेन्द्र पांडेय ने बताया कि सोमवार का व्रत करने से भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
पंचायत चुनाव में प्रचार पर दो लाख खर्च कर सकेंगे प्रधान
भारतीय सेना की 'कारवां टॉकिज' पहल: हरिद्वार में युवाओं को सेना में करियर के लिए प्रेरित करने की मुहिम
ई रिक्शा चालक की आम के बाग में गला दबाकर हत्या
सावन के पहले सोमवार यादव बंधुओं ने श्री काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक किया
नवान्न अभियान में फिर भड़की तनाव की चिंगारी, योग्य बेरोज़गार शिक्षक पुलिस से भिड़े