शिमला, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Himachal Pradesh में 21 अक्टूबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके असर से राज्य के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम का मिजाज बदलेगा और बर्फबारी होगी. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 21 व 22 अक्टूबर को उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है. इन दो दिनों में चम्बा, लाहौल स्पीति और किन्नौर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. हालांकि राज्य के अन्य जिलों मेंब मौसम साफ बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार 20 अक्टूबर को दिवाली के दिन भी पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. 23 से 25 अक्टूबर तक भी पूरे प्रदेश में मौसम के साफ रहने का अनुमान है.
इस बीच sunday को भी समूचे प्रदेश में मौसम साफ रहा और अच्छी धूप खिली. इससे मदनी भागों में दिन में उमस महसूस की गई. हिल स्टेशनों शिमला, कुल्लू, मनाली व कुफ़री में भी मौसम सुहावना रहा. sunday को राज्य का औसतन न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक दर्ज किया गया.
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलंग में न्यूनतम तापमान सबसे कम 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शिमला में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक है.
मैदानी इलाकों कांगड़ा, हमीरपुर और ऊना में न्यूनतम तापमान क्रमशः 12.6, 12.4 व 13.6 डिग्री सेल्सियस रहा. इन शहरों की रातें शिमला से ठंडी रहीं. sunday को धूप खिलने से राज्य के औसतन अधिकतम तापमान में भी उछाल आया और ये सामान्य से 1.1 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया. ऊना सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शिमला में अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री, सुंदरनगर में 30.8 डिग्री, भुंतर में 28.5 डिग्री, कल्पा में 20.3 डिग्री और मनाली में 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
मुख्यमंत्री ने विधि-विधान से दीपावली पूजन किया, दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की
ग्वालियरः वरिष्ठ अधिकारियों ने वृद्धाश्रम व अनाथ आश्रमों के रहवासियों के साथ मनाई दीपावली
महिला वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली पहली टीम बनी बांग्लादेश, जीता हुआ मैच हारी, श्रीलंका ने 9 बॉल में खेल बदल दिया
10 को तुम्हारी सगाई है आ जाना… पिता ने कार्ड` भेजा तो सहम गई बेटी, सच्चाई के पीछे छुपा था भाई का कांड
5 खिलाड़ी जिन्होंने रोहित शर्मा के साथ किया था डेब्यू, जानें अब वे कहां पर हैं?