दुमका, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । डकैती कांड का गोपीकांदर पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपितों में पाकुड़ जिला के बासकन्द्री गांव निवासी सदाम अंसारी, गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कुश्चिरा गांव निवासी गुरूमल और मनसार परवेज एवं सोनारपाड़ा निवासी सुदर्शन मंडल शामिल है।
पुलिस ने सभी को उनके आवास से गिरफ्तार किया है। अब भी एक आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस गिरफ्तार आरोपितों के निशानदेही पर लुटे गए 10 भर चांदी, नाक का सोना, दो चांदी का माला, एक चांदी का अंगूठी और नकद 4500 रुपये बरामद करने में सफल रही। पुलिस वारदात में प्रयुक्त देशी कट्टा भी बरामद करने में सफल हुई। मामले को लेकर पुलिस का अनुसंधान जारी है।
एसपी पितांबर सिंह खेरवार ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि बीते 15 जुलाई को थाना क्षेत्र के अरीचुआं गांव के नयन कुमार राय के घर में संचालित होटल और दुकान से नकाबपोश पांच अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर दो लाख नकदी सहित 60 भर चांदी, 2 भर सोना, अंगूठी सहित राशन दुकान का समान सहित अन्य समाग्री की डकैती कर ली थी। इस दौरान अपराधियों ने एक राउंड हवाई फायरिंग भी किया था। होटल व घर में मौजूद पांच सदस्यों को एक कमरे में बंद कर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। फरार आरोपितों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
सावन के दूसरे सोमवार आज बदलेगी इन 5 राशियों की जीवन की दशा, वीडियो राशिफल में देखे किसे होगा लाभ और किसे हानि ?
हिंदू क्रिकेटरों की अनोखी पसंद: बीफ और सूअर का मांस
वायरल फुटेज में देखे सावन सोमवार के दिन कौन सा है पूजा का सर्वोत्तम समय? जानें राहु काल और आज के शुभ-अशुभ योग
पड़ोसी की छत पर गेंद लेने गया बच्चा लेकिन थोड़ी देर बाद लौटे रोते हुए अपनी मां से कहा “आंटी बहुत गंदी हैं”`
बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र आज से, नीतीश सरकार लाएगी 12 विधेयक, कानून व्यवस्था पर घेरेगा विपक्ष!