धमतरी, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रिहायशी क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. आरोपित के पास से बड़ी मात्रा में पटाखा जब्त किया है. पुलिस के इस कार्रवाई से इस तरह अवैध ढंग से फटाखों का भंडारण करने वालों में हड़कंप मच गया है. जब्त पटाखों की कीमत लाखों रुपये में है.
सिटी कोतवाली पुलिस व प्रशासन की टीम ने शहर के विवेकानंद कालोनी गली नंबर तीन धमतरी निवासी हरेश साधवानी 44 वर्ष के निवास में दबिश दी. रिहायशी मकान के अंदर अधिकारी व पुलिस टीम ने अवैध रूप से किए पटाखों के भंडारण को जब्त किया. पुलिस टीम एवं तहसीलदार ने मौके पर जांच करने पर विभिन्न प्रकार के फटाखों से भरे कुल- 10 नग बड़े कार्टून, नौ नग विमल थैले, छह नग छोटे बोरे एवं एक नग अन्य फटाखे जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत लाखों रुपये में आंकी गई है. छापेमार कार्रवाई के दौरान सभी पटाखों को पुलिस ने जब्त कर आरोपित हरेश साधवानी के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि अस्थायी लाइसेंसधारी द्वारा घर में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया गया था, जो शर्तों का उल्लंघन है. कार्रवाई के बाद अब प्रशासन की टीम ने उनके लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. वहीं पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की है. एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में सीएसपी एवं थाना सिटी कोतवाली धमतरी की टीम द्वारा दीपावली त्यौहार के मद्देनजर सुरक्षा एवं जनसुरक्षा की दृष्टि से फटाखा दुकानों और भंडारण स्थलों की सघन जांच कार्रवाई की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
आधी रात तक गूंजते रहे पटाखे... दिवाली पर दिल्ली में ध्वनि प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
6 मैचों से नहीं मिली एक भी जीत... सबसे पिट रही पाकिस्तान की टीम को अब साउथ अफ्रीका ने बुरी तरह रौंदा, वर्ल्ड कप में बुरा हाल
पाक आर्मी का जवाब निर्णायक होगा... मुनीर ने फिर दी भारत को गीदड़भभकी, क्या ऑपरेशन सिंदूर 2.0 के डर ने उड़ाई नींद!
केरल हाईकोर्ट के लिए 'सोल ऑफ हाल' की 25 अक्टूबर को स्पेशल स्क्रीनिंग
छठ को लेकर भोपाल रेल मंडल की बड़ी तैयारी, स्टेशनों पर नहीं होगी यात्रियों को परेशानी; स्पेशल ट्रेनें चलेंगी