रांची, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राम लला पूजा समितिकी ओर से मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को किया.
इस मौके पर समिति के दर्जनों श्रद्धालूओं ने माता को अगले साल फिर आने के निवेदन के साथ भावाभिनी विदाई दी.
इसके पूूूर्व जिला स्कूल के पंडाल परिसर से मां बजे मां दुर्गा की प्रतिमा को भजन कीर्तन करते हुए समिति के सदस्यों ने मां की अलौकिक प्रतिमूर्ति को ट्रैक्टर पर विराजमान किया और भोग लगाकर पूजा-अर्चना की.
साथ ही बड़ा तालाब में नम आंखों से मां को विदाई दी. इस दौरान ताशा पार्टी, भजनों के संग सैकडाें भक्त मां की अगुवाई की और एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाया.
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी, सचिव कुणाल अजवानी प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत रोहित पांडेय, मनीष लोधा, रवि प्रकाश टुन्ना, मुरारी बजाज, दीपक चौधरी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज असम में पूर्वोत्तर के निवेशकों से करेंगे वन टू वन चर्चा
मप्रः भेड़ाघाट में दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव आज से, संगमरमरी वादियों में गूंजेंगे भजन
कोटा कोचिंग हब में फिर हादसा, पांचवीं मंजिल से गिरकर NEET छात्रा प्राची चौधरी गंभीर रूप से घायल
टूटे बल्ले से लेकर टीम इंडिया का स्टार बनने की कहानी, ऐसा रहा है Tilak Varma का सफर
मध्य प्रदेश और राजस्थान में बच्चों की मौत का कफ़ सिरप से क्या है नाता, एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं?