फतेहपुर, 28 अप्रैल . जिले में सोमवार को सड़क पार कर रहे मासूम बच्चे को सीमेंट लदे ट्रक ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेने के बाद ट्रक व चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम कानूनी कार्रवाई कर रही है.
सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के बहेरा सादात गांव निवासी मोहम्मद ईशा का 6 वर्षीय पुत्र मोहम्मद हसन आज दोपहर बाद अपने घर से सड़क की तरफ खाने पीने का सामान लेने गया था. चौकी चौराहा की तरफ से सीमेंट लदा ट्रक यूपी90टी2075 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े मासूम बच्चे को कुचल दिया. घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक लेकर भागने का प्रयास किया. लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने ट्रक व चालक दोनों को पकड़ लिया. पुलिस को ग्रामीणों ने ट्रक व चालक को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी तेज़ बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक मासूम बच्चे के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
/ देवेन्द्र कुमार
You may also like
फार्म हाउस के अंदर बंद थे 18 लड़के और 10 लड़कियां, बाहर लगी हुई थी लग्जरी गाड़ियों की लाइन, अचानक पहुंच गई पुलिस ⤙
दो फेरों के बाद वधू पक्ष ने रुकवा दी शादी, कहा- दूल्हा और दुल्हन है भाई बहन' ⤙
पहले खेला Truth or Dare-फिर कर डाला कांड, 3 युवकों ने बाथरूम में ले जाकर युवती के साथ की हैवानियत ⤙
JoJo Siwa ने अपने ब्रेकअप पर खोला दिल, भावुक इंटरव्यू में साझा की कहानी
भाई की दुल्हन बनी बहन: स्कूल से भागकर की शादी, प्रेग्नेंट होने का दावा