मैड्रिड, 25 अप्रैल . विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज ने मेड्रिड ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है. पैर की चोट के कारण वे टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. मैड्रिड में उनका मुकाबला शनिवार को होना था.
अल्कराज ने बताया कि उन्हें ऊपरी पैर में पहले से चोट थी, जो उन्हें बीते रविवार को बार्सिलोना ओपन के फाइनल के दौरान भी परेशान कर रही थी. इसके अलावा, अब उनके बाएं पैर में भी चोट है. उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही उन्होंने खेलने से इनकार करने का फैसला लिया.
अल्कराज ने 2022 और 2023 में मैड्रिड ओपन का खिताब जीता था. इस बार वे टूर्नामेंट के दूसरे वरीय खिलाड़ी थे और उनका ड्रा नोवाक जोकोविच के साथ एक ही हाफ में था. बार्सिलोना फाइनल में होल्गर रून से हार के दौरान उन्हें ट्रीटमेंट लेना पड़ा था.
अल्कराज ने कहा कि उनकी ये चोट फ्रेंच ओपन में खेलने में बाधा नहीं बनेगी. उन्होंने पिछले साल रोलां गैरो (फ्रेंच ओपन) में अलेक्जेंडर ज़्वेरेव को हराकर खिताब जीता था. इस बार भी वे खिताब बचाने उतरेंगे. ज़्वेरेव ने हाल ही में म्यूनिख ओपन जीतकर अल्कराज को पीछे छोड़ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है.
अल्कराज ने इस साल अब तक 24 मुकाबलों में जीत और केवल 5 में हार दर्ज की है. उन्होंने फरवरी में रॉटरडैम (हार्ड कोर्ट) और अप्रैल में मोंटे कार्लो (क्ले कोर्ट) पर खिताब जीता है. हालांकि, हालिया कार्यक्रम को लेकर उन्होंने थकान की शिकायत भी की थी.
—————
दुबे
You may also like
मलेरिया मुक्त भारत की ओर लगातार प्रयास कर रही है सरकार : अनुप्रिया पटेल
पाकिस्तान करता है 'गंदा काम' ! आतंकवाद पर रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने स्वीकारा 'सच'
बॉर्डर पर तैनात सैनिकों की तरह महत्वपूर्ण है फायर विभाग के कर्मचारियों का काम : सीएम रेखा गुप्ता
यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित, हाईस्कूल 90.11 प्रतिशत, इंटरमीडिएट में 81.15 फीसद छात्र हुए उत्तीर्ण
5 Instagram Edit Hacks That Can Instantly Speed Up Your Reels Game