पटना, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में बेगूसराय जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या (एनएच)- 31 पर 54 होमगार्ड से भरी बस बुधवार सुबह गड्ढे में पलट गई, जिससे सभी होमगार्ड जवान घायल हो गए हैं। घायलों में से चार होमगार्ड की स्थिति नाजुक है और 20 से अधिक होमगार्ड जवानों को काफी चोटें आई हैं। इसके अलावा एक स्थानीय महिला की मौत हो गई है।
होमगार्ड के जवान प्रेमचंद कुमार ने बताया कि हम 54 होमगार्ड बलिया ट्रेनिंग सेंटर से बेगूसराय कैंप की ओर जा रहे थे। इसी बीच अचानक बाइक बस के सामने आ गई और ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया, जिससे बस सीधे गड्ढे में चली गई। हादसे में 20 से अधिक जवान घायल हैं, जबकि चार की स्थिति नाजुक है। वहीं एक महिला की मौत हो गई है।
मृत महिला की पहचान रोशनी देवी निवासी खगड़िया के रूप में हुई है। रोशनी देवी (मृत महिला) के पति रणवीर यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ‘मैं अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाइक से बेगूसराय जा रहा था। तभी पीछे से आ रही होमगार्ड से भरी बस ने धक्का मार दिया। जिससे मेरी पत्नी की की मौत हो गई, जबकि मेरा बेटा और मैं घायल हो गया।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like
महिलाओं की हर छुपी तकलीफ का इलाज इन 5 देसी दानोंˈ में है छिपा लेकिन सही तरीका जानना ज़रूरी है
गाय के कत्ल से बनाई जाती है सैंकड़ों चीजें क्या आपˈ भी रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं ये प्रोडक्ट्स
रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन खाने से मिलते हैं ये 8ˈ चमत्कारी फायदे, तीसरा फायदा आपको हैरान कर देगा
हिंदू होकर भी सिर्फ बीफ खाते हैं ये 5 बॉलीवुड सितारेˈ हरी सब्ज़ी देखते ही बनाते हैं मुँह
8वीं पास यह महिला अच्छे-अच्छे कारोबारी को दे रही है टक्कर, घर बैठे इस बिजनेस से कमा रही जबरदस्त मुनाफा