– मंगलवार काे टूटा हरियाणा के मंगेशपुर नाले का 50 फीट ऊंचा तटबंध – दिल्ली के गीतांजलि एन्क्लेव, झाड़ोदा कलां में पांच फीट पानी भरा
नई दिल्ली, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली में यमुना का जलस्तर बुधवार दोपहर एक बजे तक खतरे के निशान 205.33 को पार कर 207.00 तक पहुंच गया । गाैरतलब है कि पहाड़ी और मैदानी इलाकों में जारी मूसलाधार बारिश और हथिनी कुंड बांध से लगातार पानी छोड़े जाने से यमुना नदी खतरे के निशान के दो मीटर ऊपर बह रही है।
द्वारका जिले के उप पुलिस अधीधक अंकित सिंह ने बुधवार काे बताया कि मंगलवार को हरियाणा में बहादुरगढ़ के मंगेशपुर नाले के 50 फुट ऊंचा तटबंध टूट जाने से दिल्ली के गीतांजलि एन्क्लेव और झाड़ोदा कलां के सीमावर्ती निचले इलाके में लगभग पांच फुट की ऊंचाई तक पानी भर गया है । उन्हाेंने बताया कि मंगलवार रात भर चले राहत एवं बचाव अभियान में लोगों को निचले स्थानाें से निकाल कर झाड़ोदा कलां के सरकारी स्कूलों में ठहराया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा त्वरित कार्रवाई बल (एनडीआरएफ) आदि एजेंसियों के समन्वय से राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
इस बीच यमुना का पानी खजूरी चौक, शास्त्री पार्क, गीता कॉलोनी और अक्षरधाम से गुजरने वाले दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेस-वे तक पहुंच गया है। यमुना किनारे बसे लोग अपने पशुओं के साथ दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेस-वे के नीचे से गुजरने वाली सड़क पर टेंट लगाकर रह रहे हैं। उन्हाेंने अपने पुशओं को सड़कों पर रखा है जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई है।
उधर दिल्ली के लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने बुधवार को आईटीओ स्थित यमुना बांध का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। मंत्री ने कहा कि यमुना नदी का जलस्तर इस समय 206.8 है। साल 2023 में यमुना का जलस्तर 208 तक पहुंच गया था और उस समय भी दिल्ली के रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया था। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि बुधवार शाम तक यमुना के जलस्तर में गिरावट शुरू हो जाएगी।
————–
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
बांदा में रेस्टोरेंट मालिक पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप
अमेरिका में गर्भवती महिलाओं की चिंता: ट्रंप के नागरिकता फैसले का असर
केरल में बिल्ली की हत्या: ट्रक ड्राइवर की क्रूरता से भड़का समाज
जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय मौतों की जांच के लिए केंद्रीय टीम का गठन
जीएसटी दरों में व्यापक सुधारों को मंजूरी, दैनिक इस्तेमाल के सामान पर दरें घटीं