हरिद्वार, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । रविवार को रैन बसेरे के पास से लापता हुई 5 वर्ष की मासूम बालिका को हरिद्वार पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिवार को सौंपा।
कल्लू पुत्र सेवाराम निवासी पंडरी हलवा थाना भवजीपुरा, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश ने कोतवाली नगर हरिद्वार में तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री सुधा उम्र 05 वर्ष हरिद्वार में हाथी पुल के नीचे रैन बसेरे के पास से लापता हो गई है।
गुमशुदा बालिका की शीघ्र बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विशेष पुलिस टीम गठित की गई। कोतवाली निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल से लेकर कोतवाली नगर क्षेत्र के सम्पूर्ण हिस्सों में लगे 250-300 सीसी टीवी कैमरों की गहनता से जांच की गई। साथ ही मुखबिरों को भी अलर्ट किया गया एवं गंगा किनारे स्थित प्रमुख घाटों पर भी सघन तलाशी अभियान चलाया गया।
मंगलवार को पुलिस टीम ने लापता बालिका को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बालिका को सुरक्षित पाकर परिजनों की आँखों में खुशी छलक उठी।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
बेतवा नदी में बह गई पाइपलाइन, 13 करोड़ की जलप्रदाय योजना ठप
30 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ट्रंप ने रूस को दी चेतावनी, कहा- 10 दिन में यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म न हुआ तो कड़े टैरिफ का सामना करना होगा
कश्मीर में भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए स्थगित
Monsoon Session: राहुल गांधी ने कहा मोदी में साहस हैं तो सदन में कहें कि ट्रंप मध्यस्थता के मामले में झूठ बोल रहे हैं