देहरादून, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . कांग्रेस मुख्यालय में आज पोस्टर प्रदर्शनी की शुरूआत की. तीन दिन तक चलने वाली इस पोस्टर प्रदर्शनी में कांग्रेस के दस साल और भाजपा के 15 साल के कार्यकाल का चित्रण किया गया है. पोस्टरों में भाजपा कार्यकाल में महिला हिंसा, केदारनाथ मंदिर में सोना चोरी, दिल्ली के बोराड़ी में केदारनाथ धाम मंदिर निर्माण का प्रयास, अंकिता भंडारी हत्याकांड से आशंका शर्मा तक के मामलों को दर्शाया गया है और एक भाग में भाजपा सरकारों के कार्यकाल में हुए जन विरोधी कार्यों के विरुद्ध कांग्रेस के आंदोलनों व विभिन्न कार्यक्रमों को दर्शाया गया है. अधिकांश पोस्टर समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों के कोलाज बना कर लगाए गए हैं.
आज देहरादून स्थित कांग्रेस भवन में पोस्टर प्रदर्शनी का प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करण माहरा ने पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में दीप जलाकर व रिबन काट कर शुभारंभ किया. प्रदर्शनी में तीन गैलरी बनाई गई है. तीन भागों में प्रदर्शनी को विभक्त किया गया है. एक भाग में कांग्रेस के दस वर्ष और दूसरे भाग में भाजपा के 15 सालों का कार्यकाल दर्शाया गया है.
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि कांग्रेस की यह प्रदर्शनी प्रदेश की हकीकत बयां कर रही है क्योंकि इस प्रदर्शनी में हमने अपनी ओर कुछ नहीं लगाया बल्कि जो मीडिया ने प्रदेश के हालत बयां किए और जो मीडिया में प्रकाशित हुआ उसी को पोस्टर प्रदर्शनी में ज्यों का त्यों पेश किया गया. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यह प्रदर्शनी पहले तीन दिनों तक के लिए तय की गई थी किंतु लोगों की रुचि और मांग देखकर अब इसे पूरे एक सप्ताह तक जारी रखा जाएगा.
इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश कोषाध्यक्ष आरेंद्र शर्मा, सरदार अमरजीत सिंह, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी, गोदावरी थापली, जगदीश धीमान, प्रदीप जोशी, मदन लाल, वीरेंद्र पोखरियाल, राजेंद्र शाह, सुजाता पॉल, सीपी सिंह, मानवेंद्र सिंह, हेमा पुरोहित, शिवानी थपलियाल, आनंद बहुगुणा, दिनेश कौशल आदि मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like

लोहिया अस्पताल के पास कैसे खुल गई शराब दुकान, लखनऊ हाई कोर्ट ने आबकारी आयुक्त से मांगा जवाब

11 घंटे, 1,680 किमी की यात्रा और पांच कार्यक्रम, राष्ट्र के प्रति पीएम मोदी ने दिखाई अटूट प्रतिबद्धता

न्यूजीलैंड में भारतीय स्टूडेंट्स की होगी ज्यादा कमाई, पार्ट-टाइम जॉब को लेकर हो गया ये बदलाव

शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में रविंदर सिंह ने किया कमाल... 50 मीटर में लगाया गोल्ड पर निशाना, देश के लिए बड़ा कारनामा

खाने केˈ बाद कितना होना चाहिए आपका ब्लड शुगर? जानिए डायबिटीज की सही पहचान और बचाव के तरीके﹒





