Next Story
Newszop

भारत के सुकांत कदम एसएल4 पैरा बैडमिंटन श्रेणी में बने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी

Send Push

नई दिल्ली, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय पैरा बैडमिंटन स्टार सुकांत कदम ने एसएल 4 कैटेगरी में वर्ल्ड नंबर-1 रैंकिंग हासिल कर नया इतिहास रच दिया है। यह पहली बार है, जब वे वैश्विक रैंकिंग के शीर्ष पर पहुंचे हैं।

सुकांत ने पिछले कुछ वर्षों में वर्ल्ड पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप और एशियन पैरा गेम्स में कई पदक जीते हैं। हाल ही में उन्होंने स्पेनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी रैंकिंग और आत्मविश्वास को और मजबूती दी। अब उनका अगला लक्ष्य चाइना पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2025 है, जहां वे अपनी वर्ल्ड नंबर-1 स्थिति बरकरार रखने और 2026 एशियन गेम्स के लिए तैयारी करने उतरेंगे।

अपनी सफलता पर खुशी जताते हुए सुकांत कदम ने कहा, “वर्ल्ड नंबर-1 बनना मेरे लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा है। यह मुझे रोजाना और मेहनत करने की प्रेरणा देता है। मेरा ध्यान अब चाइना पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल और अगले साल एशियन गेम्स पर है, जहां मैं भारत के लिए गोल्ड जीतना चाहता हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं चाहता हूं कि मेरी यह उपलब्धि भारत को गर्व महसूस कराए और आने वाली पीढ़ी के पैरा एथलीट्स को प्रेरित करे। मैं अपने कोच निखिल कानेतकर और मयंक गोले का आभारी हूं, जिन्होंने हमेशा मेरा मार्गदर्शन किया। साथ ही अपनी टीम को भी धन्यवाद, जो इस सफर में मेरे साथ खड़ी रही।”

जुलाई, 2025 में सुकांत ने ब्रिटिश और आयरिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में भी शानदार प्रदर्शन किया था। एसएल4 कैटेगरी के सेमीफाइनल में उन्होंने भारत के नवीन शिवकुमार को सीधे सेटों में हराया। हालांकि फाइनल में वे फ्रांस के पैरा ओलंपिक चैंपियन लुकास माजुर से कड़े मुकाबले में हारकर रजत पदक पर सिमट गए।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Loving Newspoint? Download the app now