जम्मू, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेशनल कांफ्रेंस के अतिरिक्त महासचिव और पूर्व मंत्री अजय कुमार सढोत्रा ने शनिवार को मढ़ विधानसभा क्षेत्र के तवी आइलैंड इलाके का दौरा किया, जो हाल ही में आई बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। प्रभावित लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर प्राकृतिक आपदा को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया और कहा कि यह बयानबाजी अवसरवादी, भ्रामक और जमीनी हकीकत से कोसों दूर है। सढोत्रा ने कहा कि जब ओमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार और प्रशासन पूरी तरह राहत व पुनर्वास कार्यों में जुटे हैं, तब भाजपा विभाजनकारी राजनीति और दोषारोपण में व्यस्त है।
उन्होंने याद दिलाया कि ओमर अब्दुल्ला सरकार ने रामबन और जशोती भूस्खलन व ऑपरेशन सिंधूर जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए तत्काल 200 करोड़ रूपये राहत कार्यों हेतु जारी किए थे। मुख्यमंत्री खुद हालात पर नज़र रख रहे हैं और मंत्री व अधिकारी चौबीस घंटे प्रभावित इलाकों में डटे हुए हैं।
तवी नदी पर चौथे पुल के ध्वस्त होने पर भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए सढोत्रा ने कहा कि यह पुल एक दशक पहले गैर-नेकां शासन में बना था और किसी भी संरचना के लिए इतनी बड़ी प्राकृतिक आपदा का सामना करना कठिन होता है। उन्होंने भाजपा पर गैरकानूनी खनन और अवसंरचना को मज़बूत न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों से सत्ता में रहने के बावजूद पार्टी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए। आज जो नुकसान हुआ है वह उनकी लापरवाही और नीतिगत विफलताओं का नतीजा है।
इसी बीच सढोत्रा ने किसानों की परेशानी का जिक्र करते हुए कहा कि बाढ़ का पानी खेतों में भर जाने से फसलें और कृषि योग्य भूमि बर्बाद हो गई है। उन्होंने प्रिंसिपल सेक्रेटरी पावर से बिजली बहाली, मुख्य अभियंता पीएचई से पानी की आपूर्ति शुरू करने और एसडीएम साउथ से नुकसान का राजस्व विभाग द्वारा गहन सत्यापन करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग नारों और आरोप-प्रत्यारोप नहीं बल्कि मदद चाहते हैं। भाजपा घड़ियाली आंसू बहाना छोड़ केंद्र से पर्याप्त राहत पैकेज दिलाने में भूमिका निभाए।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
प्राइमरी मार्केट में जमकर निवेश कर रहे एफआईआई, अगस्त में की 40,305 करोड़ रुपए की खरीदारी
तमिलनाडु 1 सितंबर से कैदियों के पुनर्जनन के लिए 'पायलट काउंसलिंग' योजना शुरू करेगा
किश्तवाड़ के वारवान में बादल फटने की घटना, CM अब्दुल्ला ने राहत, पुनर्वास सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
(अपडेट) चीन के तियानजिन में एससीओ के इतर में मोदी-शी की अहम वार्ता
भारत-चीन सीमा के ज्योतिर्मठ-मलारी मार्ग पर पुल बहा, कई गांवों का संपर्क कटा