Next Story
Newszop

वक्फ बोर्ड को जमीन आवंटन का विरोध, सर्व समाज ने बाजार बंद रख निकाला जुलूस

Send Push

चित्तौड़गढ़, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के भदेसर कस्बे में स्थित भैरूनाथ मंदिर के निकट स्थित आम बाग की भूमि को वक्फ बोर्ड के नाम पर पूर्व वर्षों में आवंटन का विरोध शुरू हो गया है। इस आवंटन के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने सोमवार को आधा दिन भदेसर कस्बे के बाजार को पूरी तरह से बंद रखा। लोगों ने जुलूस निकाला तथा उपखंड कार्यालय पहुंच कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें भैरूजी बाग की भूमि को निरस्त करने की मांग की।

जानकारी के अनुसार भदेसर भैरुजी मंदिर के पास निंबाहेड़ा सड़क मार्ग के किनारे खाली भूमि पड़ी है। यहां पर बड़ी संख्या में कस्बेवासियों ने वर्षों पहले यहां आम के पेड़ लगाकर बहुत बड़ा आम का बाग विकसित किया था। लेकिन पूर्ववर्ती सरकार के शासन में इस भूमि को वक्फ बोर्ड के नाम आवंटन कर दी थी। इस आम के बाग के नीचे बड़ी संख्या में भैरूनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालु रसोई बनाते थे तथा विश्राम करते थे। लेकिन यह जमीन पिछले वर्षों में वक्फ बोर्ड के नाम से गलत तरीके से दर्ज किए। इसके बाद समुदाय विशेष द्वारा चार दीवारी निर्माण कर देने तथा यात्रियों को परेशान करने से आक्रोशित होकर प्रदर्शन का आह्वान किया। इसके तहत सोमवार को कस्बे के हिंदूवादी संगठनों और आम नागरिकों ने सुबह से ही बाजार नहीं खोले। सभी पंचायत समिति परिसर के बाहर बड़ी संख्या में महिला पुरुष की एकत्रित हुए। यहां से जुलूस के रूप में कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुवे उपखंड कार्यालय पहुंचे। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ता हाथ में तख्तियां लिए तथा इस भूमि को निरस्त करने, इस भूमि को भैरूजी यात्रियों के लिए सुरक्षित रखने की मांग कर रहे थे। यह विरोध जुलूस उपखंड कार्यालय में पहुंच कर सभा में परिवर्तित हो गया। सभा को भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व सरपंच अशोक रायका, रघुवीर सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन आचार्य पूर्व पंचायत समिति सदस्य तेजपाल रेगर, भदेसर प्रशासक रतन कंवर, प्रकाश भट्ट, सुरेशचंद्र जैन, सीपी खोड़पिया, प्रकाश खटीक, हीरालाल रायका, गिरधारी लाल सोनी, ख्यालीलाल खटीक सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने इस भूमि का आवंटन निरस्त करने तथा यहां पर सामाजिक तत्वों पर निगरानी करने, खोले गए गलत दरवाजे को बंद करने की मांग प्रमुखता से की। इस दौरान उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे, डिप्टी अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे। उपखंड अधिकारी ने आश्वासन दिया कि कस्बे के लोगों की बड़ी मांग पर विचार किया जाएगा तथा तत्काल समाधान की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदूवादी संगठनों द्वारा आवंटन निरस्त करने की मांग के पक्ष में सभी व्यापारियों ने बाजार बंद रखे। साथ ही धरने में भाग लिया। दोपहर बाद कस्बे के बाजार खुले।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Loving Newspoint? Download the app now