भोपाल, 10 मई . आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने शनिवार को विद्युत वितरण कंपनी के कटनी शहर संभागीय कार्यालय में पदस्थ कार्यपालन यंत्री उमाशंकर पाराशर के नरसिंहपुर स्थित आवास समेत चार ठिकानों पर छापा मारा. पाराशर के पास लगभग 5.50 करोड़ की संपत्ति मिली है. संपत्ति में दो आलीशान मकान, पांच कारें, 18.17 लाख के सोने-चांदी के जेवरात समेत लगभग 39 लाख का सामान पाया गया. नौ बैंक खातों की जानकारी भी ईओडब्ल्यू को मिली है. पत्नी के नाम पर दो फैक्ट्रियां भी हैं. आरोपित के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
दरअसल, ईओडब्ल्यू जबलपुर को शिकायत मिली थी कि कार्यपालन यंत्री उमाशंकर पाराशर ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित कर रखी है. जबलपुर से शनिवार को ईओडब्ल्यू की 15 सदस्यीय टीम ने नरसिंहपुर के बीनेर और निवारी गांव में पाराशर के 4 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. टीम ने संपत्तियों, बैंक खातों और दस्तावेजों की गहन जांच की.
ईओडब्ल्यू के डीएसपी एबी सिंह ने बताया कि इंजीनियर की पत्नी के नाम पर निवारी गांव में बायो केमिकल फैक्ट्री और बीनेर गांव में मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट का पता चला है. इन प्लांटों की वैधता और निवेश स्रोतों का पता लगाया जा रहा है. जांच में पता चला है कि हाउसिंग बोर्ड कालोनी, नरसिंहपुर में एक तीन मंजिला व दो मंजिला मकान, कीमत लगभग डेढ़ करोड़, बायो केमिकल व वेस्ट फैक्टरी की कीमत लगभग 3.0 करोड़ रुपये, नौ बैंक खातों की जानकारी व पासबुक व अन्य दस्तावेज मिले. पांच चार पहिया वाहन व एक दो पहिया वाहन कुल छह वाहन अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये और सोने चांदी के आभूषणों की कीमत 18.17 लाख रुपये मिले.
कार्यपालन यंत्री उमाशंकर पाराशर कटनी से पहले नरसिंहपुर में विजिलेंस विभाग में पदस्थ था. एक साल पहले ही उसका कटनी स्थानांतरण हुआ था. ईओडब्ल्यू का कहना है कि संपत्तियों का मूल्यांकन जारी है और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी. लेनदेन के दस्तावेज और संपत्ति के कागजात जब्त किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है.
तोमर