Next Story
Newszop

हिसार : भाजपा के आदमपुर व बालसमंद मंडलों की कार्यकारिणी का विस्तार

Send Push

मंडल अध्यक्षों की अनुशंसा पर जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने की घोषणाहिसार, 4 मई . भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श उपरांत आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के आदमपुर व बालसमंद मंडलों की कार्यकारिणी का विस्तार किया है. प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली, प्रदेश महामंत्री कृष्ण बेदी एवं जिला प्रभारी जवाहर सैनी से विचार-विमर्श के बाद मंडल अध्यक्षों की अनुशंसा पर यह विस्तार किया गया है. भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने रविवार काे बताया कि आदमपुर विधानसभा के आदमपुर मंडल में किशोरी फुरसानी, शिवकुमार जैन, सुधीर असीजा व पूनम राठौड़ को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह सुखबीर भाटी व कृष्ण गर्ग को महामंत्री, प्रवीण कल्याण, मेनपाल बेनीवाल, नत्थूराम डेलू, सरोज बाला व प्रमिला पूनिया को सचिव, अंकित ऐलावादी को कोषाध्यक्ष, नवीन मोंगा को सोशल मीडिया प्रमुख व अनिल बैनीवाल को आईटी प्रमुख की जिम्मेवारी दी गई है. मीडिया प्रभारी के अनुसार बालसमंद मंडल में रामकिशन जोगी, पवन सावंत, प्रीतम मेहला व संतोष गहलोत को उपाध्यक्ष, बबलू कुलचानिया व विजेन्द्र जास्ट को महामंत्री नियुक्त किया गया है. विजेन्द्र बर्रा, दिव्या इंदौरा, राजेश सहारण, संतोष तायल व मंजू देवी गर्ग को सचिव, शंकर बैनीवाल को कोषाध्यक्ष, श्याम जांगड़ा को मीडिया प्रभारी व धर्मेन्द्र को आईटी प्रमुख बनाया गया है.नवनियुक्त पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ सहित वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी दी गई है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करते हुए वे पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे

/ राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now