जयपुर, 27 मई . भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में 31 वर्षीय सर्वाइकल कैंसर पीड़िता की सफल फर्टिलिटी स्पेयरिंग सर्जरी की गई. इस सर्जरी के माध्यम से न केवल कैंसरग्रस्त हिस्सा हटाया गया, बल्कि अंडाशय (ओवरी) का स्थान परिवर्तन कर महिला की मां बनने की संभावना को भी सुरक्षित रखा गया.
यह जटिल सर्जरी गायनी ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. अपूर्वा टाक और उनकी टीम द्वारा की गई. डॉ. टाक ने बताया कि, हमारा उद्देश्य केवल कैंसर का इलाज करना नहीं, बल्कि महिला की संपूर्ण जीवन गुणवत्ता को बेहतर बनाना है. फर्टिलिटी स्पेयरिंग सर्जरी उन युवतियों के लिए आशा की किरण है जो मातृत्व का सपना नहीं छोड़ना चाहतीं.
डॉ. टाक ने बताया कि आज के समय में युवतियों में भी गायनेकोलॉजिकल कैंसर (जैसे सर्वाइकल, ओवेरियन और यूट्राइन कैंसर) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पारंपरिक उपचार अक्सर प्रजनन क्षमता को समाप्त कर देता है, लेकिन अब चिकित्सा विज्ञान में उन्नत तकनीकों के चलते यह संभव हो सका है कि कैंसर के इलाज के साथ-साथ मां बनने की संभावना भी सुरक्षित रहे. यह एक विशेष सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसमें कैंसरग्रस्त अंगों को हटाते हुए गर्भाशय और अंडाशय जैसे प्रजनन संबंधी अंगों को सुरक्षित रखा जाता है. यह तकनीक मुख्य रूप से शुरुआती चरण के सर्वाइकल या ओवेरियन कैंसर में अपनाई जाती है.
—————
You may also like
इंग्लैंड दौरे के लिए श्रेयस अय्यर की अनदेखी पर कैफ ने उठाए सवाल; साई सुदर्शन को मौका और सालों से फॉर्म वाला नजरअंदाज
केविन कॉस्टनर पर स्टंट डबल ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
ब्रैड पिट ने एंजेलिना जोली से अलगाव पर अपनी राय साझा की
सारा जेसिका पार्कर ने 'एंड जस्ट लाइक दैट' में Mr. Big की मौत पर अपनी भावनाएँ साझा की
खंडवा में हुए निर्भया जैसे मामले में कांग्रेस का एक्शन; पीड़ित परिवार के घर दिल्ली से आए नेता, राहुल गांधी ने की बात