आइंडहोवन (नीदरलैंड्स), 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । यूरोप दौरे की शुरुआत इंडिया ए मेंस हॉकी टीम ने धमाकेदार अंदाज में की। टीम ने हॉकी क्लब ओरांजे-रूड, आइंडहोवन में खेले गए अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को 6-1 से करारी शिकस्त दी।
भारत ने मैच के चारों क्वार्टर में जबरदस्त प्रदर्शन किया और विपक्षी टीम को कोई खास मौका नहीं दिया। टीम के लिए उत्तम सिंह ने पहला गोल दागकर खाता खोला, जिसके बाद अमनदीप लकड़ा ने बढ़त को दोगुना किया। इसके बाद आदित्य लालगे ने लगातार दो गोल करके अपना शानदार ब्रेस पूरा किया। वहीं, फॉरवर्ड सेल्वम कार्ति और बॉबी सिंह धामी ने भी एक-एक गोल कर टीम की बढ़त को और मजबूत कर दिया।
दूसरी ओर, आयरलैंड की टीम केवल एक सांत्वना गोल ही कर सकी क्योंकि भारतीय डिफेंडरों ने रक्षण में कोई ढील नहीं दी।
भारत अब 9 जुलाई को ही रात 9:30 बजे (भारतीय समयानुसार) एक बार फिर आयरलैंड से भिड़ेगा। टीम इस मुकाबले में भी जीत दर्ज कर अपने इस यूरोपीय दौरे में लय बनाए रखने की कोशिश करेगी। भारत इसके बाद फ्रांस, इंग्लैंड, बेल्जियम और मेज़बान नीदरलैंड्स के खिलाफ भी मुकाबले खेलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
भारत बंद से कई जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रभावित..बिहार और बंगाल में ट्रेनों पर असर...जानें तमिलनाडु में कैसा रहा प्रभाव
प्रधानमंत्री मोदी को ब्राजील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान को हरदीप पुरी ने बताया हर भारतीय के लिए गर्व का पल
72 वर्षीय व्यक्ति चरस के साथ गिरफ्तार, बस से बरामद हुई 904 ग्राम चरस
हिसार : बीएलओ की ड्यूटी ज्वाइन न करना महंगा पड़ा, 25 कर्मियों को कारण बताओ नोटिस
हिसार : बैडमिंटन चैम्पियनशिप में विद्युत नगर नर्सरी के खिलाड़ियों ने जीते पदक