जलपाईगुड़ी, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . नागेश्वरी चाय बागान के श्रमिकों को Saturday तक बोनस नहीं मिला है. श्रमिकों ने 20 प्रतिशत बोनस की मांग को लेकर चालसा-मेटेली राज्य राजमार्ग के आइवील मोड़ पर 20 घंटे से ज़्यादा समय से सड़क जाम कर रखा है. इस बीच जाम के कारण सड़क के दोनों ओर कई वाहन फंसे हुए है. मेटेली थाने से भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है. दरअसल, नागेश्वरी चाय बागान के श्रमिक शुक्रवार को 20 प्रतिशत पूजा बोनस की मांग को लेकर हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए चालसा की ओर निकले थे. पुलिस बल ने आइवील मोड़ पर बैरिकेडिंग लगाकर श्रमिकों को रोक दिया. जिसेक बाद से श्रमिक सड़क जाम में शामिल हो गए. उस दिन सांसद मनोज तिग्गा और नागराकाटा विधानसभा विधायक पुनाभेंगराव उनके साथ सड़क पर बैठे थे. इस दौरान किलकोट चाय बागान के प्रबंधक रात में प्रदर्शनकारियों से बात भी की लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.उल्लेखनीय है कि 20 सितंबर को बागान अधिकारियों ने घोषणा की थी कि वे पूजा से पहले 10 प्रतिशत, 31 दिसंबर तक 5 प्रतिशत और बाकी 5 प्रतिशत फगुआ उत्सव के दौरान देंगे. लेकिन श्रमिक इस तरह बोनस लेने को तैयार नहीं है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
प्रशांत किशोर ने बीजेपी नेताओं पर साधा निशाना, चोर नेताओं के आरोपों पर तीखा जवाब
बिहार विधानसभा चुनाव: तेजप्रताप यादव ने महुआ में क्षेत्रीय नेताओं पर बोला हमला, विकास पर भी दिया जोर
वो 3 खिलाड़ी जो Asia Cup Final मे बने Team India के सबसे बड़े हीरो, Lucky Man भी है लिस्ट में शामिल
पटना में प्रशांत किशोर के खिलाफ पोस्टर लगने से राजनीतिक हलचल तेज, सोशल मीडिया पर कोई प्रतिक्रिया नहीं
बिहार में बाढ़ प्रभावित गांवों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया, ग्रामीणों का सरकार पर नाराजगी का आरोप