हरिद्वार, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttarakhand स्थापना रजत जयंती सप्ताह के अंतर्गत आज ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय ऑडोटोरियम में जिला प्रशासन की ओर से जनपद के राज्य आंदोलनकारियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि राज्य सभा सासंद कल्पना सैनी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
मुख्य अतिथि राज्य सभा सासंद कल्पना सैनी ने जनपद एवं प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना की 25 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई एवं शुभकामना दी तथा राज्य आंदोलन में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया. उन्होंने कहा कि Uttarakhand राज्य हमे कई शहीदों के प्राणों की आहुति व मातृ शक्ति के बलिदान व समर्पण से प्राप्त हुआ है.
उन्होंने खटीमा में आंदोलनकारियों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर गोलीबारी में 07 लोगों की शहादत व मसूरी गोली कांड में 06 लोग शहीद हुए की चर्चा की.
उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों पर 02 अक्टूबर को रामपुर तिराहे पर जो बर्बरता एवं गोलीबारी की गई उसको आने वाली पीढ़ी भी याद रखेगी.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं Chief Minister के नेतृत्व में Uttarakhand राज्य विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर हो रहा है, जिसमें प्रदेश सरकार ने कही महत्वपूर्ण विधेयक प्रेरित किए है, जिसमें सम्मान नागरिकता कानून, नकल विरोधी कानून, भू कानून आदि कानून लागू किया है तथा राज्य में बेरोजगारी कम करने के लिए 26 हजार बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है.
उन्होंने कहा कि शहीदों की इच्छाओं को पूरा करने के लिए सरकार कृत संकल्पित है तथा परदे को उन्नति की रहा पर ले जाने के लिए कार्य कर रही है, जिसमें Uttarakhand राज्य देश के अग्रणी राज्य में शामिल होगा.
इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों को पुष्प माला एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया तथा ग्रामोत्थान रीप परियोजना, Uttarakhand ग्राम्य विकास समिति एवं ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 07 सीएलएफ को वितरित किए 52 लाख 33 हजार के चेक भी वितरित किए गए.
इस अवसर पर अनूप जलोटा के शिष्य कुणाल धवन एवं उनकी टीम द्वारा भजन की प्रस्तुति दी गई. सूचना विभाग के सांस्कृतिक दल एवं डीपीएस के छात्र-छात्राओं द्वारा भी प्रस्तुति दी गई. इस अवसर पर वंदे मातरम देश भक्ति की प्रस्तुति छात्र छात्राओं द्वारा दी गई. कार्यक्रम का संचालन नरेश चौधरी द्वारा किया गया.
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, हरिद्वार मेयर किरण जैसल, राज्य मंत्री सुनील सैनी, ओम प्रकाश जमदग्नि, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ Superintendent of Police प्रमेंद्र सिंह डोभाल, अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान, एसपी देहात शेखर सुयाल, तहसीलदार सचिन कुमार, राजीव भट्ट, वासु पाराशर सहित राज्य आंदोलनकारी, जनप्रतिनिधि,विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राएं एवं भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like

रवि किशन-तेज प्रताप की मुलाकात सामान्य, राजद फैला रहा अफवाह : प्रतुल शाहदेव

खतरनाक रेस्टोरेंट हादसा: उबलते तेल से झुलसा व्यक्ति, वायरल वीडियो

बर्थडे स्पेशल : लिफ्ट से शुरू हुआ पायल रोहतगी और संग्राम सिंह का रिश्ता

MPPSC 2023: अजीत मिश्रा बने टॉपर, मोनिका धाकड़ ने पहले प्रयास में हासिल किया DSP पद

बिहार चुनाव: नेताओं के बीच जुबानी जंग और कट्टा विवाद




