Next Story
Newszop

मातृभूमि कर्मचारी संगठन ने नन्हें कदमों को किया सुरक्षा प्रदान

Send Push

धमतरी, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । मगरलोड ब्लाक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसवानी में 14 जुलाई का दिन विद्यालय में अध्ययनरत नन्हें बच्चों के लिए मुस्कान लेकर आया। पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय बलराम सिंह सूर्यवंशी के जन्मदिन के अवसर पर मातृभूमि कर्मचारी संगठन ग्राम परसवानी के तत्वावधान में शाला में दर्ज सभी बच्चों को एक सेट जूता, मोजा और लेखनी प्रदान किया गया। साथ ही उनके धर्म पत्नी अंबिका सूर्यवंशी के द्वारा विद्यालय में न्यौता भोज का आयोजन कर पांच पौधारोपण किया।

समिति के संरक्षक ओडी बंजारे ने कहा कि इस आयोजन का हमारा मुख्य उद्देश्य हमारे समिति का शाला से जुड़ाव होना है। इस पहल के माध्यम से सदस्यों का विद्यालय में आना जाना बढ़ेगा। शिक्षा स्तर पर सुधार होगा। विद्यालय में दर्ज संख्या बढ़ेगा। बच्चों को अच्छा लगेगा। उल्लेखनीय है कि मातृभूमि कर्मचारी संगठन गांव में शिक्षा के विकास के लिए सदैव तत्पर है। समय-समय पर पठन सामग्री या विद्यालय का फीस जमा करने जैसी कार्य संगठन के द्वारा किया जाता है। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य सुरेश कुमार साहू, सीएसी हलदर साहू, प्रमेश दीप मानिकपुरी, ओडी बंजारे, संगठन के सदस्य घनश्याम साहू, अम्बिका सूर्यवंशी, गंगा दीवान, सरपंच चंद्रिका दीवान, एसएमसी अध्यक्ष गंगा साहू, हेमलाल कंवर, ओमप्रकाश कंवर, संस्था प्रमुख गंगा दीवान समेत पूर्व माध्यमिक शाला परसवानी के स्टाॅफ व ग्रामीण उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now