अवनीश मिश्र को हटाकर व्यवस्थापिका समिति ने पूर्ववर्ती अध्यक्ष पर फिर जताया विश्वास
मीरजापुर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । विंध्य पंडा समाज में अध्यक्ष पद को लेकर चल रहे विवाद का मंगलवार को पटाक्षेप हो गया। समाज की एक बैठक के बाद कार्यवाहक अध्यक्ष अवनीश मिश्र को पद से हटा दिया और पूर्व अध्यक्ष पंकज द्विवेदी को पुनः अध्यक्ष पद सौंप दिया गया।
पंकज द्विवेदी ने बताया कि निजी कारणों से उन्होंने एक जुलाई से दो माह के लिए अवनीश मिश्रा को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया था। लेकिन नगर मजिस्ट्रेट एवं विंध्य विकास परिषद के सचिव की ओर से लिखित रूप में यह कहा गया कि यह नियुक्ति असंवैधानिक है और कार्यवाहक पद स्वीकार्य नहीं है।
समिति ने इस विषय में जिलाधिकारी से मुलाकात कर आग्रह किया कि दो महीने तक कार्यवाहक व्यवस्था बनी रहे, लेकिन जिलाधिकारी ने संवैधानिक प्रावधानों का हवाला देते हुए इसे खारिज कर दिया।
इसके बाद विंध्य पंडा समाज की आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पंकज द्विवेदी ही अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।
बैठक में अवनीश मिश्रा ने आम सभा बुलाने का प्रस्ताव रखा ताकि वे समाज के सामने अपनी बात रख सकें। लेकिन नगर मजिस्ट्रेट ने धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए फिलहाल सभा की अनुमति देने से इनकार कर दिया। जैसे ही धारा 144 हटेगी, आम सभा आयोजित कर समाज को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी जाएगी। बैठक में मंत्री भानु पाठक, सदस्य संगम लाल त्रिपाठी और शनि दत्त पाठक आदि उपस्थित रहे।
————–
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
RBI Vacancy 2025: नो एग्जाम- सैलरी ₹2.73 लाख तक, आरबीआई लाइजन ऑफिसर भर्ती के लिए जल्द करें अप्लाई
मच्छर आपके घर का पता भूल जायेंगे और आपके घर को देखकर डरेंगे, जानिये आखिर कैसे
प्रेमी से विवाह की जिद, इनकार पर पेड़ के नीचे 'अंतिम संदेश', 'गलत वाली बात' से पुलिस हैरान
सन ऑफ सरदार 2: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के 'पहला तू' गाने का स्टेप देख पीटा माथा, कहा- ऑस्कर लेवल कोरियोग्राफी
प्यार में धोखा: युवक ने कराया जेंडर चेंज, फिर शुरू हुआ अत्याचार